लखीमपुर खीरी जिले में तिकुनिया हिंसा के मामले में पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों के घर से 3 मोबाइल बरामद हुए हैं, जबकि राहगीरों को सड़क पर 2 मोबाइल मिले थे। इन पांचों मोबाइलों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में सुमित, धर्मेंद्र, शिशुपाल, लव कुश और रिंकू आरोपी हैं। आपको बता दें कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इससे पहले भी एसआईटी दो बार घटनास्थल के 6 तस्वीरें जारी कर चुकी है। जिसमें संदिग्धों की पहचान करने की अपील पब्लिक से की गई है। यह मामला इसलिए हाई प्रोफाइल है क्योंकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से किसानों को कुचलने की बात भी सामने आई थी।