Knowledge News: सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है जबकि यह ये सवाल बहुत ही आम हैं। और हम अक्सर अपने दैनिक जीवन में इनका प्रयोग भी करते हैं लेकिन उनका अर्थ नहीं जानते हैं।
किसी भी शादी पार्टी या समारोह में जो सबसे मुख्य होता है वह है भोजन । भोजन बनाने का कार्य करता है हलवाई। बहुत साधारण सा शब्द है हलवाई , लेकिन क्या आपको पता है कि हलवाई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।
इस पोस्ट में
बहुत सारे ऐसे ही सामान्य शब्द हैं जिनका हम प्रयोग तो करते हैं लेकिन उनका सही मायने में शाब्दिक अर्थ पता नहीं होता है। ऐसा ही एक शब्द है हलवाई जिसका अंग्रेजी उच्चारण या अंग्रेजी में इसे क्या कहते हैं बहुत कम लोगों को पता होगा। सामान्यतः हमें अगर अंग्रेजी में हलवाई लिखना होता है तो हम उसकी स्पेलिंग लिख देते हैं। लेकिन यह हलवाई का सही अंग्रेजी शब्द नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं कि हलवाई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।
ऐसे सामान्य सवाल कई बार बड़ी परीक्षाओं या सरकारी नौकरी में दिए गए इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। हालांकि हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। इसी वजह से ऐसे कुछ शब्दों की जानकारी से अनजान रहते हैं।
Nita Ambani पीती हैं सबसे महंगा पानी! जानिए क्या है खासियत इस महंगे पानी का
पैर क्या टूटा ससुराल और मायके वाले घर से निकाल दिए, जब हमारी टीम पहुंची तो हो गई बहस
कई बार नॉलेज कंपटीशन या कुछ परीक्षाओं में आपसे आपका प्रेजेंस आफ माइंड चेक करने के लिए भी ऐसे शब्दों के बारे में पूछा जा सकता है। अब हम आपको बताते हैं कि भोजन और मिठाई बनाने वाले को हिंदी में तो हलवाई कहते हैं लेकिन अंग्रेजी में क्या कहते हैं तो अंग्रेजी में हलवाई को कहते हैं “CONFECTIONER”। क्या आपने इसके पहले हलवाई के इस अंग्रेजी शब्द को सुना है अगर सुना है तो ठीक। नहीं पता था तो आज से आप जान लीजिए कि हलवाई को अंग्रेजी में कन्फेक्शनर कहते हैं।
हम आपको बता दें कि CONFECTIONER से ही CONFECTIONERY शब्द का निर्माण हुआ है जिसका मतलब होता है कि मिठाई बेचने वाली दुकान वैसे इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। नॉर्मल हम लोग मिठाई की दुकानों को हलवाई या मिठाई या स्वीट शॉप कह कर ही बुलाते हैं। तो आगे से अगर आपको हलवाई शब्द की अंग्रेजी यूज़ करनी है तो उल्टे सीधे शब्दों के बजाय कन्फेक्शनर ही बोलें। और यह कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो आपको किसी इंटरव्यू या बड़े परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी।