Mummy Complaint Police Station: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज तीन साल है, वह (Kid At Police Station) अपनी मम्मी की चोरी की हरकतों से परेशान होकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और महिला पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
इस पोस्ट में
हम अक्सर देखते हैं कि बच्चों को हमेशा से पुलिस से डर लगता है लेकिन 3 साल का एक छोटा सा बच्चा जिसका नाम अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए नेपानगर विधानसभा के देड़तलाई पुलिस स्टेशन पर पहुंच गया। अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पर पहुंचने बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही थी। मासुम ने कहा कि उसकी मां ने उसे थप्पड़ मारा और उसकी सारी चॉकलेट चुरा ली थी। भोलेभाले से इस बच्चे (Kid At Police Station) ने अधिकारियों से अपनी मां को जेल में डालने का भी अनुरोध किया।
इस मासूम से बच्चे सद्दाम के पिता ने हकीकत बताते हुए कहा कि रविवार के दिन इस छोटे से बच्चे को उसकी मां काजल लगाना चाहती थी लेकिन बच्चा मान ही नहीं रहा था। तब मां ने उसके गालों को धीरे से थपथपाया जिसके बाद बच्चा रोने लगा। बच्चे ने अपने पिता से उसे पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहां क्योंकि उसकी मां ने उसे मारा था। बच्चे ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने उसकी सारी चॉकलेट चुरा ली थी।
इस वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो में, महिला पुलिसकर्मी मासूम से सद्दाम से बार-बार पूछती है कि मम्मी और क्या कहती है? बच्चा अपने अंदाज में खेलते हुए सबकुछ बयाता। मासूमियत भरे इस वीडियो (3-year-old boy goes to police station, complains his mother ) को लोगों ने पसंद किया और फिर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हजारों लोग इस वीडियो को देखकर हंसते हुए अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आजकल के बच्चे बड़े ही एडवांस हो रहे हैं।’ अन्य ने लिखा, ‘वाह, बहुत ही बढ़िया। माहौल बना दिया।”
अरे! Modi के गांव वाले उनके बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं
शर्लिन चोपड़ा ने Bigg Boss 16 के मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस, लोगों ने कहां पब्लिसिटी स्टंट
सद्दाम की अपनी मां पर लगाए गए इन आरोपों से थाने में मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। साथ ही बिना किसी भी डर के पुलिस से संपर्क करने की बच्चे की भावना से खुश होकर सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने बच्चे को खुश करने के लिए एक अनौपचारिक शिकायत भी दर्ज कर ली थी।