KFC: अक्सर हम देखते हैं कि हमारे आसपास कहीं लोग ऐसे भी मौजूद होते हैं कि भी जो छोटी-छोटी बातों में पुलिस थाने पर पहुंच जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को चिकन बकेट में चिकन के पीस कम मिलने पर उसने सीधा पुलिस कंप्लेन ही दर्ज करवा दी।
अंत में थक कर पुलिस को भी इस महिला को यह समझाना पड़ा कि इस मामले में वह उसकी कोई भी मदद नहीं कर सकते हैं। दरअसल, एक महिला ने केएफसी चिकन ऑर्डर किया था लेकिन उसे उसके ऑर्डर के अनुसार KFC के बकट में चिकन के पीस कुछ कम मिले थे।।अब महिला ने नाराज होकर पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवा दी थी।
इस पोस्ट में
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को इमरजेंसी कॉल कर फरियाद की थी कि,” मुझे चिकन में केवल 4 पीस ही प्राप्त हुए हैं। मुझे मेरा चिकन पूरा ही चाहिए।”
महिला के शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने भी कहा कि इस मामले में वह उसकी कोई सहायता नहीं कर सकते हैं। कॉल रिसीवर ने महिला को बहुत समझाने की कोशिश की थी कि यह कोई सिविल मामला नहीं है और नहीं अपराधिक मामला है। उसने महिला को इस बारे में रेस्टोरा के मैनेजर से बात करने की सलाह दी थी।
इस अतरंगी महिला ने Ohio के KFC रेस्तरां से चिकन का ऑर्डर किया था। महिला को जब उसका आर्डर रिसीव हुआ तो पैकेट खोलने पर उसे सिर्फ चार ही पीस मिले थे। महिला का कहना है कि उसने अपने आर्डर के मुताबिक आठ चिकन पीस का पेमेंट किया था।
अपने पेमेंट के मुताबिक चिकन नहीं मिलने पर खफा हुई महिला ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को फोन करने के बजाए डायरेक्ट पुलिस को ही फोन कर दिया। अब महिला की इस अनोखी एफ आई आर. पर हर कोई हैरान है।
इन दादी का पूरा खेत जल गया 6 महीने से बच्चे की तरह पाली थी खेत को
दुसरी ओर इस मामले को लेकर युक्लिड के पुलिस प्रमुख स्कॉट मेयर ने कहा हम जनता की सेवा करने के लिए चौबीसों घंटे हाजिर है। किंतु, रेस्टोरेंट से गलत ऑर्डर मिलना यह हमारा मामला नहीं है। इस प्रकार के मामले में पुलिस से शिकायत ना करें। यदि आपका फेवरेट रेस्टोरेंट्स आपकी मर्जी के मुताबिक आपको खाना नहीं दे रहा है तो ऐसे मामलों में आपकी सहायता करने के लिए हम बिल्कुल ही असमर्थ है।