Categories: तकनिकी

Keypad Mobile Payment: अब कीपैड मोबाइल से भी भेज सकेंगे पैसा,जानिए कैसे संभव होगा यह कार्य

Published by

Keypad Mobile Payment: आप सभी लोग इस बात से परिचित होंगे कि अभी तक नेटवर्किंग सुविधा के माध्यम से यूपीआई आईडी के द्वारा पैसे का लेनदेन किया जाता था लेकिन यह लेनदेन सिर्फ और सिर्फ स्मार्टफोन के जरिए ही हो सकता था और उसके लिए मोबाइल में डाटा का होना आवश्यक होता था लेकिन अब ऐसी सुविधा भी आ चुकी है जिसमें कीपैड मोबाइल वाले लोग भी पैसों का लेनदेन कर सकेंगे और उन्हें किसी भी तरीके के अतिरिक्त डेटा की जरूरत नहीं होगी, आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यह कैसे संभव है।

आरबीआई गवर्नर ने जारी की अधिसूचना

Keypad Mobile Payment

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक सूचना जारी करते हुए कहा,कि अब कीपैड फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी मोबाइल के रिचार्ज सहित विभिन्न बिलों का भुगतान तथा अपने वाहनों के फास्टैग का रिचार्ज कीपैड मोबाइल से ही कर सकेंगे इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त डेटा की जरूरत नहीं होगी शक्तिकांत दास ने कहा कि यह कार्य यूपीआई 123पे द्वारा संभव होगा।

कैसे किया जाएगा भुगतान

Keypad Mobile Payment

यूपीआई 123 पे के द्वारा भुगतान कैसे किया जाना है, इसके बारे में बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन से आई बी आई नंबर 080 4516 3666 पर कॉल करना होगा कॉल करने पर यूजर्स को कई विकल्प बताएं जाएंगे जिसमें मनी ट्रांसफर lpg गैस रिफिल fastrack रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज तथा बैंक बैलेंस चेक शादी मिलेंगे आदि शामिल होंगे इनमें से जिस विकल्प पर चुनाव किया जाएगा वह प्रक्रिया पूरी होगी।

पैसे ट्रांसफर करने हेतु कौन सा विकल्प चुने

Keypad Mobile Payment

अगर आप अपने मोबाइल से किसी अन्य के खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं,अथवा किसी तरीके का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए हुए नंबर पर फोन करना होगा और जब आपको विकल्प बताए जाएं तो आपको मनी ट्रांसफर विकल्प का चुनाव करना होगा और उसके बाद आपको आपके कांटेक्ट लिस्ट से उस व्यक्ति के नंबर का चुनाव करना होगा जिसे पैसे भेजना है इसके बाद आपको यूपीआई पिन दर्ज करना होगा,और इसी के साथ आपके अकाउंट से वह राशि उस व्यक्ति के अकाउंट तक पहुंच जाएगी जो आपने तय की हो गई होगी।

मोबाइल से लिंक करना होगा बैंक का खाता

Keypad Mobile Payment

आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा,उपभोक्ता को अपने डेबिट कार्ड के विवरण के जरिए अपना यूपीआई पिन जनरेट करना होगा और उसके बाद ही वह भुगतान कर सकेंगे बहुत जल्द यह सुविधा हर किसी के मोबाइल में होगी और हर कोई इसका लाभ उठा सकेगा।

Ravi Kishan ने क्यों बोला यूपी में रेलम रेल बा

योगी ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, भाजपा को दोबारा सत्ता दिलाकर योगी ने लिखी नई इबादत

40 करोड से अधिक लोगों को होगा लाभ

Keypad Mobile Payment

आपको बता दें कि इस सुविधा के आ जाने के बाद लगभग 40 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलने वाला है,अभी तक डिजिटल भुगतान सिर्फ और सिर्फ स्मार्टफोन के माध्यम से होता था और इस स्मार्टफोन का ज्यादा प्रचलन शहरी इलाकों में था ग्रामीण क्षेत्रों में अभी स्मार्टफोन का प्रचलन बहुत कम मात्रा में है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते थे लेकिन इस सुविधा के बाद ग्रामीण अंचल के लोग जो साधारण मोबाइल का प्रयोग करते हैं वह भी डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकेंगे और विनिमय सुलभ हो सकेगा।

Recent Posts