Karnataka Student-Professor Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक प्रोफेसर अपने स्टूडेंट को आंतकवादी कहते हैं। क्लास के दरमियान खुद को आंतकवादी बुलाए जाने पर छात्रा नाराज हो जाता है और अपने शिक्षक से कहता है कि आखिर आप कैसे ऐसा बयान दे सकते हैं? इस बात पर प्रोफेसर कहते हैं कि उन्होंने यह सिर्फ मजाक में कहा था। छात्र आपत्ति जताते हुए कहता है कि यह मजाकिया अंदाज नहीं था आगे स्टूडेंट कहता है कि, 26/11 कोई मजाक नहीं है, मुस्लिम होना और साथ ही इस देश में ऐसी चीजों का सामना करना कोई मज़ेदार नहीं है।’
इस पोस्ट में
कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाके में एक मुस्लिम स्टूडेंट की क्लास के दौरान ही आतंकवादी से तुलना करने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर बवाल मचा हुआ है। प्रोफेसर ने क्लास के दौरान छात्र से नाम पूछा और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा कि,
‘ओह, तुम कसाब जैसे हो।,’
इस घटना के वीडियो के वायरल (Viral Video) होते ही बवाल मच गया था। उस बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। हालांकि प्रोफेसर ने इस बकैती करने के बाद अब घटना पर माफी मांगी और कहा कि छात्र उनके बेटे जैसा है।
यह बात लोगों को सोचने पर मजबुर कर रही है कि आखिर कैसे एक शिक्षक अपने स्टूडेंट को इस तरह से पुकार सकता है।
प्रोफेसर के आतंकवादी कहने पर छात्र नाराज होकर कहता है कि, आखिर आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं?
बात को बढ़ता हुआ देख प्रोफेसर कहते हैं कि,
” यह मजाक में था।
प्रोफेसर का ऐसा जवाब सुनकर छात्र कहता है कि यह मजाकिया अंदाज में बिलकुल ही नहीं था।
इस वीडियो हम देख सकते हैं कि छात्र कहता है कि, ’26/11 यह कोई मजाक नहीं है, मुस्लिम होना और फिर इस देश में ऐसी सभी चीजों का सामना करना कोई फनी नहीं है।’
इस बात पर प्रोफेसर कहते हैं कि,
सॉरी मुझे माफ कर दो, तुम तो मेरे बेटे के बराबर हो।
प्रोफेसर की इस बात पर छात्र कहता है कि, क्या आप अपने बेटे के साथ बिलकुल इस तरह का ही व्यवहार करते ? क्या आप उसे सबके सामने क्लास में एक आतंकवादी के रूप में पुकारते? छात्र ने प्रोफेसर से कहा कि सिर्फ सॉरी कह देना काफी नहीं। सर यह धारणा को नहीं बदलेगा कि आप यहां अपने आप को कैसे प्रजेंट कर रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद प्रोफेसर और छात्र के बीच जमकर बहस हुई और प्रोफेसर ने माफी मांगी।
Karnataka Student, अब इस विवादास्पद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यूजर्स ने प्रोफेसर साहब की क्लास लगाई है। कुछ लोगों का कहना है कि स्टूडेंट को आतंकवादी कहना, अयोग्य है और यह एक प्रोफेसर को तो यह बिल्कुल भी शोभा नहीं देता । हालांकि छात्र के मुताबिक इसे एक गलती मानकर भूल जाना ही बेहतर है।
80 साल के नेत्रहीन बाबा अकेले हाईवे पर कहा जा रहे है, क्यूं रो रहे हैं
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता Ravish Kumar ने NDTV से दिया इस्तीफा, अडानी ग्रुप चैनल खरीदने से एक कदम दूर
Karnataka Student, इस वीडियो के वायरल होने के बाद, संस्थान ने प्रोफेसर को सस्पेंड किया और जांच के आदेश भी दिए। उस बाद में संस्थान ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि,
हम चाहते हैं कि हर कोई यह स्पष्ट जान ले कि संस्थान इस तरह के व्यवहार की सख्त निंदा ही नहीं करता है बल्कि ऐसी घटनाओं से निर्धारित नीति के अनुसार निपटारा भी किया जाएगा।