Kangana Ranaut: बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री और अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । 2 साल पहले उनके बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पर की गई टिप्पणी के मामले में सोमवार को उनकी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई । गीतकार जावेद अख्तर (76) द्वारा कंगना रनौत पर दायर किये गए मान हानि के एक पुराने केस में वह मुंबई के अंधेरी स्थित उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश हुईं और अपना बयान दर्ज करवाया । बता दें कि गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर 2 वर्ष पूर्व नवम्बर 2020 में मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
इस पोस्ट में
नवम्बर 2020 में जावेद अख्तर द्वारा दायर किये गए मानहानि के केस में कोर्ट द्वारा तय की गई पेशी में कंगना सोमवार को अंधेरी स्थित उपनगरीय मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश हुईं । हालांकि मीडिया ट्रायल से बचने के लिए कंगना ने कोर्ट से प्रार्थना की थी कि उनके केस की सुनवाई बन्द कमरे में हो । मजिस्ट्रेट ने उनकी बात मानते हुए कोर्ट में मौजूद वकीलों और मीडिया कर्मियों को बाहर जाने के लिए कह दिया ।
बन्द कमरे में कंगना ने अपने बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाये हालांकि जावेद अख्तर के वकील का कहना है कि कंगना ने इस बार भी अपना गुनाह स्वीकार नहीं किया है । बता दें कि जावेद अख्तर द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के केस में अब तक कंगना रनौत की यह कोर्ट में तीसरी पेशी है । बता दें कि कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कंगना ने अप्रैल की एक विशेष तारीख में बन्द कमरे में बयान दर्ज करवाने का आदेश कोर्ट द्वारा प्राप्त किया था ।
मामला 2 साल पुराना है । गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ एक बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जावेद अख्तर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जून 2020 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा की गई कथित आत्महत्या के मामले में कंगना रनौत द्वारा बॉलीवुड में एक ग्रुप होने का आरोप लगाते हुए इसमें उनका नाम भी घसीटा गया था । इस वजह से उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला लिया था ।
वहीं बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वालीं और अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बनी रहने वाली Kangana Ranaut ने गीतकार जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनकी बहन रंगोली के साथ उन्हें अपने घर बुलाकर डराया और धमकाया था । कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केस दर्ज करने के बाद वरिष्ठ गीतकार ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर दुर्भावनापूर्ण इरादों के तहत बुलाया था । कंगना ने आरोप लगाया कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर डराया और धमकी भी दी ।
आखिर आंख पर PAD क्यूं बांधती है ये लड़की
शिक्षक नहीं शैतान, बच्चे को ऐसा पीटा कि रूह कांप जाए, बेहोश हुआ छात्र, केस दर्ज.. विडियो Viral
उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार उनके प्रति सही नहीं था । बता दें कि कंगना और जावेद अख्तर के बीच यह विवाद लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है जहां अब तक कंगना कोर्ट में इस मामले को लेकर 3 बार पेश हो चुकी हैं । हालांकि वह भी पीछे हटने के मूड में नहीं है जिससे लग रहा है कि मानहानि के इस केस में मुकदमा दर्ज होगा ।
मुखर होकर अपनी बात कहने के लिये जानी जाने वालीं कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि देश और राज्य की राजनीति और समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती हैं । फिर वह चाहे महाराष्ट्र में तत्कालीन उद्धव सरकार से पंगा लेना हो या फिर भाजपा और केंद्र सरकार की तरफदारी करनी हो कंगना अक्सर अपनी बात मुखर होकर कहती नजर आती हैं । हालांकि कभी कभी उनके इन्ही बयानों से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है ।