Categories: न्यूज़

फिर कोई दूसरा Kamal khan नहीं होगा : रवीश कुमार

Published by

पत्रकार Kamal khan की हार्टअटैक के कारण हुई मृत्यु

Kamal khan: एनडीटीवी न्यूज़ चैनल के महान पत्रकार Kamal khan की शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई है। रामनाथ गोयनका, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार के निधन से सारे वह लोग स्तब्ध है जो सच्ची पत्रकारिता और एक सच्चे नागरिक को पसंद करते हैं। वाह एक सच्चे पत्रकार थे और अपनी सरल, स्पष्ट भाषा से हर एक मुद्दे को समझा देते थे। वह ऐसे क्षेत्रों में जाकर भी रिपोर्टिंग किया करते थे। जहां की बेबस आवाजें उच्च स्तर के पदों पर बैठे लोगों के कानों तक नहीं पहुंचती । पत्रकार कमाल खान को लगभग 30 वर्ष के समय से लखनऊ में रहते हुए एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। सभी के लिए इस खबर पर इस दुखद खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि कमाल खान अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ घंटों पहले ही वह स्वस्थ दिख रहे हैं और अपनी रिपोर्टिंग करते हुए उन्हें अपने वीडियो में देखा गया है लेकिन अचानक खबर आती है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपनी लास्ट रिपोर्टिंग में कमाल खान बताते हैं कि बीजेपी छोड़ने वाले तमाम विधायकों ऐसे तमाम लोग ऐसे हैं जिनके टिकट काटे जाने की खबरें आ रही थी और इन खबरों के बीच में उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। पत्रकार कमाल खान ने पार्टियों के नेताओं के इस्तीफे की लगी झड़ी के बारे में न्यूज़ वीडियो डाली थी।

Kamal khan

तेज धारदार एवं सच्ची पत्रकारिता करने वाले पत्रकार कमाल खान की मृत्यु से सभी है स्तब्ध

यह तमाम दर्शकों के लिए और तमाम सहयोगियों के लिए बहुत दुखद और अफसोस जनक खबर है। यह बात एनडीटीवी में काम करने वाले उन सभी पत्रकारों के लिए बहुत ही दुखद खबर है। इस खबर से पत्रकार रवीश कुमार सदमे में है। अभी हाल ही में पत्रकार विनोद दुआ का स्वर्गवास हुआ था जिन्हें रवीश कुमार जी ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी थी और अब पत्रकार कमाल खान की असमय मृत्यु की खबर सुनकर सभी दुखी है। इस खबर से एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार सदमे में है। उन्होंने कहा कि फिर कोई दूसरा कमाल खान नहीं होगा। भारत की पत्रकारिता अब तहजीब से वीरान हो गई।

मनमोहन सिंह की वजह से आज पेट्रोल डीजल इतना महंगा है, बता रहे विधायक के बाहुबली बेटे

 सोशल मिडिया ने किया कमाल, 74 साल बाद दो भाईयो का हुआ मिलन

Kamal khan
Kamal khan

Recent Posts