Kalki Koechlin
Kalki Koechlin: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कल्कि कोचलिन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । पिछले डेढ़ दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय कल्कि कोचलिन को उनके बिंदास एक्टिंग, बेबाक अंदाज और साफगोई के लिए जाना जाता है । वह महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं । बात चाहे सामाजिक मुद्दों की हो या फिर उन मुद्दों की जिनपर अमूमन लड़कियां या महिलाएं बात करना नहीं चाहतीं ।
इसी क्रम में कल्कि का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स द्वारा उनकी ब्रा स्ट्रिप पर सवाल उठाया जा रहा है । बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कल्कि कोचलिन उस शख्स को जिस तरह से जवाब देती हैं उससे शख्स की बोलती बंद हो जाती है।
इस पोस्ट में
अपनी अभिनय क्षमता से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली Kalki Koechlin इस वीडियो में उनकी दिख रही ब्रा स्ट्रिप पर सवाल उठाने वाले को तंज भरा जवाब देते हुए कहती हैं- “ओह मुझे माफ़ कर दीजिए। अब मैं क्या कह सकती हूं।” बता दें कि यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही । इस पुराने इंटरव्यू में कल्कि से पूछा जाता है कि ब्रा की स्ट्रिप दिखने पर महिलाओं को कैसे रिएक्शन्स का सामना करना पड़ता है? तब कल्कि हंसते हुए जवाब देती हैं ।
Kalki Koechlin एंकर को जवाब तो देती ही हैं बल्कि इसके बाद बोल्ड अंदाज में ब्रा की स्ट्रिप फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखती हैं ।
फ्रेंच मूल की अभिनेत्री और लेखिका कल्कि कोचलिन की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । 10 जनवरी 1984 में तमिलनाडु में जन्मी कल्कि फ्रेंच मूल की हैं । बचपन से ही नाटक और फिल्मों की ओर झुकाव रहा। इसी झुकाव ने कॉलेज के बाद उन्हें लंदन जाने को प्रेरित किया जहां 2 साल तक वह प्ले में कोई न कोई रोल करती रहीं । अलग तरह की अभिनय क्षमता रखने वाली कल्कि ने लंदन में कई मशहूर नाटकों में पार्ट अदा कर वाहवाही बटोरी। 2009 में देव डी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कल्कि कोचलिन ने मशहूर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप से 2011 में ऊटी में शादी की थी ।
हालांकि कल्कि और अनुराग की यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और 2015 में दोनों का तलाक हो गया । इसके बाद कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म दिया था। कल्कि की पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों में रही है । बता दें कि कल्कि को बॉलीवुड में पहला ब्रेक अनुराग कश्यप ने ही दिया था । 2009 में आई फ़िल्म देव डी का चंदा/ चंद्रमुखी का किरदार कल्कि ने बेहद खूबसूरती से निभाया था। इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था।
इस आदमी के अंदर घुस गई है औरत की आत्मा, अरे ! कैसा बरताव कर रहा है
Sonu Sood ने किया मदद का ऐलान, यह लड़की एक पैर से जाती है स्कूल, हौसला देख आप भी करेंगे सलाम..
अनुराग कश्यप निर्देशित देव डी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कल्कि कोचलिन ने अब दर्जन भर से अधिक फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है । हाल ही में वह 2019 में आई गली बॉय में नजर आईं थीं। उनकी प्रमुख फिल्मों में जिंदगी मिलेगी न दोबारा,मार्गरिटा विथ आ स्ट्रा( अंतराष्ट्रीय मंचों में सराही गयी फ़िल्म), ये जवानी है दीवानी,दैट गर्ल इन येलो बूट्स आदि हैं । बता दें कि कल्कि अभिनेत्री और मॉडल के अलावा एक लेखिका भी हैं।