बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बोले पिछली सरकारों ने तो सिर्फ “मेवे” खाने का ही काम किया है.

Published by
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पणजी में संकल्प रथ यात्रा को झंडी भी दिखाई। भारत सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लांच कार्यक्रम में भी जेपी नड्डा ने भाग लिया। नड्डा ने कार्यक्रम में यह कहा कि तंत्र में काम करने के तरीके में भी बदलाव आ रहा है। वर्ष 2014 से पहले सिर्फ वोट बैंक की राजनीति होती थी। समाज की एक बड़े वर्ग को वोट के लिए बढ़ाया जाता है।

पिछले सरकारों पर भी की टिप्पणी.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने न केवल अपने परिवारों की विकास तथा भ्रष्टाचार को बढ़ाने के लिए काम किया है। बल्कि 2014 के बाद से लोगों के विकास की चर्चा भी हुई है। पिछली सरकारों ने सिर्फ और सिर्फ “मेवे” खाने का काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अटल जी ने ही देश व जनता सेवा की है। जेपी नड्डा न ये भी कहा कि आप सभी के सहयोग के साथ ही हम आगे बढ़ेंगे। गोवा के विकास को लेकर जो सपना आपका है वही हमारा भी है। इसे हम आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देंगे।

गोवा सिर्फ ‘पर्यटन स्थल’ ही नहीं आगे चल के ‘धार्मिक पर्यटन स्थल’ बनेगा.

आपको बता दें कि कार्यक्रम से एक दिन पहले ही प्रमोद सावंत सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने यह कहा कि प्रमोद सावंत के नेतृत्व में अपराध दर 101 फ़ीसदी घट गया है। ये मैं नहीं बोल रहा हूं कल की ये ‘एनसीआरबी’ के आंकड़े बता रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध का पता लगाने में गोवा सबसे आगे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने यह कहा कि गोवा में 93 फ़ीसदी “क्राईम डिटेक्शन” हो रहा है। नड्डा ने यह कहा कि 5 से 7 साल पहले यहां एक साल में 25 लाख पर्यटक आते थे, और अगर आज की बात करें तो 80 लाख पर्यटक यहां आ रहे हैं। अब तक यहां सिर्फ ‘पर्यटन स्थल’ ही है। आगे चलकर ये “पर्यटन धार्मिक स्थल” भी बनेंगे मैं ये आपसे वादा करता हूं।

Share
Published by

Recent Posts