j&k encounter: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के बीजबेहाडा इलाके में आज यानी शनिवार शाम को एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है फिलहाल अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान संभव नहीं हो पाई है कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा इलाके में आज दोपहर को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली.
इसके उपरांत पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के सहयोग से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया इसी दौरान बीजबेहाड़ा के छपरा इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को समर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया और फायरिंग जारी रखी सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और सिर्फ 30 मिनट में ही दोनों आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया।
इस पोस्ट में
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था इस बार प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के हवाले भी होगी जिन्हें हजारों की संख्या में इसलिए तैनात किया जाएगा क्योंकि प्रदेश सरकार ने जितने सुरक्षा बल केंद्र से अमरनाथ यात्रा के लिए मांगे हैं उतने उसे मुहैया नहीं करवाए जाएंगे सरकारी तौर पर इसे स्वीकार किया गया है. कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 500 से ज्यादा कंपनियां मांगी गई थी पर केंद्र 10 जून से तीन सौ पचास के करीब कंपनियां ही भेजो आने को राजी हुआ है.
ऐसे में 150 के करीब कंपनियों की कमी को अब j&k encounte पुलिस के साथ प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं से पूरी की जाएगी केंद्रीय सुरक्षा बलों की 350 कंपनियों के अतिरिक्त एक लाख के करीब प्रदेश पुलिस के जवान और 30 हजार के करीब एसपीओ को भी इस बार अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि सेना अधिकारी कह चुके हैं कि इस बार अगर यात्रा में पिछली बार से दोगुनी से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे तो खतरा भी दोगुना है जिस कारण दुगने सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है।
गजब! 4 साल का छोटा बच्चा करता है, 50 से ज्यादा कलाकारों की मिमिक्र Ansh Mishra
हालांकि सेना और बीएसएफ को भी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर धोखा जाएगा पर यह बाहरी ग्रिड को ही देखेंगे वैसे भी सेना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले को फिलहाल आतंकी मुक्त बनाने अभी आने को छेड़े हुए हैं जिस कारण कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी मारे (j&k encounter) जा रहे हैं.
एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर अमरनाथ गुफा तक इस बार कुल मिलाकर दो लाख के करीब सुरक्षाकर्मी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर तैनात किए जा रहे हैं जिनमें लगभग 50000 प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षु जवान व अधिकारी भी शामिल होंगे.
प्रदेश पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी कल एक बैठक में इस संबंध में पुलिस के अन्य अफसरों को निर्देश दिया था कि वे विजयपुर, शीरी,कठुआ, उधमपुर ,मनीगाम,तलवाड़ा तथा लिथगाम में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंपों के जवानों और अफसरों को अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनाती के लिए तैयार करें ।इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी जिसकी सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम हमें करने होंगे।