Jitendra Kumar
Jitendra Kumar: पंचायत वेब सीरीज से घर घर मे फेमस हुए जितेंद्र कुमार आज OTT का जाना पहचाना चेहरा हैं । अपनी सादगी और आंखों से एक्टिंग करने वाले जितेंद्र कुमार भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं हैं । भले ही उनकी बॉलीवुड में अभी ज्यादा फिल्में नहीं आईं लेकिन अगर बात OTT की हो तो यहां के किंग जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ही हैं।
वैसे तो अब तक जितेन्द्र कुमार की फैमिली बैकग्राउंड के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है और जीतू भैया की फैमिली अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती है किंतु हाल ही में जितेंद्र कुमार की बहन की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो कि खूब शेयर की जा रही है । एक्टर जितेन्द्र कुमार की बहन भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है ।
इस पोस्ट में
पंचायत, कोटा फैक्ट्री और परमानेंट रूममेट से OTT पर बेहद चर्चित हुए एक्टर जितेंद्र कुमार राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं । आई आई टी से निकले जितेंद्र कुमार ने फिल्मी पर्दे पर बेहद कम समय मे ऊंचाई हासिल की है । अपनी उम्दा अभिनय क्षमता से प्रभावित करने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की रियल लाइफ में 2 बहनें हैं। मिडल क्लास फैमिली से आये जितेंद्र कुमार की दोनों बहनों का नाम रितु और चिंकी है । आज की इस पोस्ट पर हम जीतू भैया की जिन सिस्टर की फोटोज आपको दिखाने जा रहे हैं उनका नाम चिंकी है जिनका लुक भी कमाल का है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर चिंकी की फोटोज देखकर फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं । यह फोटो जितेन्द्र कुमार की उनकी बहन चिंकी के साथ सेल्फी ली गयी है जिसकी सोशल मीडिया फैंस द्वारा तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं ।
जितेन्द्र कुमार की बहन चिंकी वैसे तो दिखने में खूब क्यूट हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर कम ही नजर आती हैं । हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं जो कि भाई जितेंद्र कुमार के साथ थीं तभी सोशल मीडिया यूज़र्स को उनके बारे में पता चल सका । जहां एक फोटो में चिंकी जीतू भैया के साथ सेल्फी लुक में दिख रही हैं वहीं दूसरी वायरल फोटो में वह अपनी माँ के नजर आ रही हैं ।
बेहद क्यूट लुक में जितेंद्र कुमार की बहन चिंकी इस फोटो में नजर आ रही हैं । बता दें कि इस फोटो में वह अपनी माँ के साथ रेड कलर के टॉप पर डेनिम डंगरी पहने हुए नजर आ रही हैं । इस फोटो में उनके बाल खुले हैं जो उन्हें और क्यूट लुक प्रदान कर रहे हैं ।
पंचायत के सचिवजी अर्थात जितेंद्र कुमार के साथ उनकी बहन चिंकी की तीसरी वायरल फ़ोटो भी सेल्फी है जो कि जीतू भैया के साथ ही ली गयी है । बता दें कि इस फोटो में चिंकी जितेंद्र कुमार के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं । सर्दियों की इस फोटो में भी चिंकी काफी क्यूट लग रही हैं ।
अब महंगी गैस की नो टेंशन, इंडियन ऑयल ने लांच किया सौर चूल्हा,अब फ्री में पकेगा खाना
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
बता दें कि इन तीनों फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स जमके कमेंट कर रहे हैं ।
OTT के जाने पहचाने चेहरे Jitendra Kumar जल्द ही ott पर ही रिलीज होने वाली वेब सीरीज जादूगर में नजर आने वाले हैं । बता दें कि TVF से उनकी कई सीरीज आईं हैं जो कि OTT पर बेहद सफल रही हैं । यही नहीं 2 वर्ष पहले जितेंद्र कुमार ने बॉलीवुड में पदार्पण किया था । उनकी फिल्म चमन बहार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था ।