Kanpur: आईटी का छापा इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर, कैस इतना मिला कि नोट गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी

Published by
आईटी विभाग

आईटी विभाग यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के घर आयकर विभाग ने रेड डाली थी। तो वहीं पर आईटी विभाग ने गुरुवार को कानपुर के जूही थाना क्षेत्र में आनंदपुरी में रहने वाले कारोबारी पीयूष जैन के घर पर भी छापा मारा है। सुबह से ही आईटी विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। वहां छापा मारने के बाद इमारत को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आयकर विभाग की ओर से सीजीएसटी एक्ट 2017 के सेक्शन 67 के अंतर्गत इमारत सील की गई है। ताकि उसमें जो भी चीजें रखी हुई हैं उनके साथ छेड़छाड़ न किया जा सके।

जानकारी 150 करोड़ बरामद होने की मिली

आयकर विभाग की टीम आनंदपुरी में रहने वाले पीयूष जैन के घर नोट गिनने की मशीन अभी लेकर पहुंची। आपको बता दें कि पीयूष जैन का कानपुर में इत्र का बहुत बड़ा कारोबार है। सू़त्रों के मुताबिक यह पता चला है कि अभी तक डेढ़ सौ करोड़ बरामद हो चुके है।



पीयूष जैन अखिलेश यादव की बेहद करीबी बताए जाते हैं.

आपको बता दें कि कन्नौज की बड़े इत्र कारोबारी पीयूष ने समाजवादी इत्र लांच करने में बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। अखिलेश यादव के वो बहुत करीबी बताए जाते हैं। वहीं पर गुरुवार की सुबह आयकर डिपार्टमेंट ने मुंबई, कानपुर व कन्नौज के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। तीनों जगहों पर एक साथ शुरू हुई कार्यवाही अभी भी लगभग 2 से 3 दिन तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शेल कंपनियों के डॉक्यूमेंट आयकर विभाग को मिले

यह कहा जा रहा है कि पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग को टैक्स चोरी के अलावा भी शेल कंपनियां बनाकर अच्छी खासी रकम इधर से उधर करने के कागजात बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आईटी डिपार्टमेंट बीते कई महीनों से पीयूष के वहां कथित तौर पर हो रही टैक्स चोरी तथा सेल कंपनियां बनाकर भारी रकम इधर-उधर के तरीकों पर अपनी नजर रखे हुए थी। मुंबई से बुधवार की रात को आयकर विभाग की दो टीमें कानपुर पहुंची थी। इसमें से एक टीम ने तो कन्नौज में पीयूष जैन की ठिकानों पर छापा मारा तथा एक टीम ने कानपुर के आनंदपुरी में पीयूष जैन के बंगले पर रेड डाली। अभी इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग की जांच जारी है। डॉक्यूमेंट तथा आयकर का ब्यौरा जुटा रही हैं। इत्र कारोबारी के घर के बाहर पुलिस भी वहां पर तैनात है।

Share
Published by

Recent Posts