irctc indian railway: रेलवे यात्रियों के लिए नए साल पर बड़ा तोहफा, वैष्णो देवी और मंसा देवी सहित कई मंदिर के दर्शन फ्री में

Published by

irctc indian railway :अगर आप भी नए साल में धार्मिक यात्रा करने का प्लान है, तो आपके लिए irctc indian railway खास टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको वैष्णो देवी, मनसा देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर जैसे अनेक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा भी आपको इस पैकेज में आने के खास पर्यटक स्थल पर भी घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके यह जानकारी दी है। अगर आपका भी कहीं जाने का प्लान है तो आप इस पैकेज की पूरी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

ट्वीट irctc indian railway ने किया

ट्वीट करके irctc indian railway ने इस पैकेज के बारे में यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में irctc indian railway ने यह लिखा है कि भारत के कुछ सबसे पवित्र धार्मिक स्थल जैसे कि वैष्णो देवी, मंसा देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर के दर्शन करें। इसके अलावा भी आगरा फोर्ट, बाघा बॉर्डर और ताजमहल भी घूमें।


• पैकेज का नाम- उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णो देवी.
• ट्रैवलिंग मोड- भारत दर्शन ट्रेन.
• कितने दिन का टूर होगा- 8 रात एवं 9 दिन.
• प्रस्थान का स्टेशन तथा समय- राजमुंदरी स्टेशन, 00.05 बजे.
• प्रस्थान की तारीख- 19 मार्च 2022.
• टूर सर्किट-आगरा, वैष्णो मंदिर, अमृतसर, हरिद्वार और मथुरा.
• पैकेज का कुल खर्च- 8510 रुपए प्रति व्यक्ति.

कितना खर्च आएगा ?

अगर पैकेज में खर्च की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए आपको 8510 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च होगा, और अगर वहीं पर कंफर्ट कैटेगरी के लिए 10400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा भी 5 साल के छोटे बच्चे तथा 5 साल के बच्चे के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इससे बड़े बच्चों के लिए पूरा किराया लगेगा।

एक किन्नर के साथ लोगों ने क्या किया

शादी पर छाए संकट के बादल तो दुल्हन ने पीएम को लिख दिया लेटर

जरूरी बातें इस पैकेज की

इस टूर पैकेज में रहने की व्यवस्था धर्मशाला में ही होगी। आपको इसमें मल्टी शेयरिंग बेसिस पर ही रहने को मिलेगा। खाने में मॉर्निंग टी, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर तथा प्रत्येक दिन 1 लीटर ड्रिंकिंग वाटर की बोतल मिलेगी। इसके अलावा भी इस पैकेज में आपको रोड ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी की सुविधा मिलेगी।


Recent Posts