IPL Auction 2023: टाटा आईपीएल-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी करते हुए अगले वर्ष होने वाले आईपीएल के लिए बड़ी घोषणा की है । शाह ने बताया है कि इसी महीने होने वाली नीलामी के लिए दुनियाभर से 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है । अगले साल मार्च से शुरू होने वाले टाटा आईपीएल-2023 के लिए 14 देशों के खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को अपना नाम भेजा है । बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2023 से पहले एक मिनी ऑक्शन का आयोजन करेगा।
इस पोस्ट में
बीसीसीआई की ओर से बोर्ड सचिव जय शाह ने गुरुवार शाम को एक बयान जारी करते हुए बताया है कि मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल के लिए 14 देशों के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें से सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के 57 क्रिकेटर हैं। इसी महीने 23 दिसम्बर को होने वाली मिनी नीलामी के लिए जिन 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनमें से 714 भारतीय जबकि 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं । बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए नीलामी इसी महीने कोच्चि में आयोजित की जाएगी । बता दें कि बोर्ड ने नीलामी में नाम भेजने के लिए अंतिम तारीख 30 नवम्बर तय की थी।
दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग आईपीएल में खेलना जहां हर क्रिकेटर का सपना होता है तो वहीं इस लीग के लिए होने वाली नीलामी में दुनियाभर के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है । मार्च-मई 2023 में आईपीएल के 16 वें संस्करण के लिए सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया (57) के क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका(52) के खिलाड़ियों का नम्बर आता है ।
बता दें कि इस बार कुल 277 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए इस बार शीर्ष देशों के अलावा एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी नीलामी में चुने जाने की सम्भावनायें जताई जा रही हैं । हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में एसोसिएट देशों के कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर ध्यान खींचा था ।
अगले साल की शुरुआत में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनमें 19 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं वहीं कैप्ड विदेशी प्लेयर्स की संख्या 166 है । इसके अलावा एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों की संख्या 20 है । वहीं ऐसे अन कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें जो पिछला आईपीएल खेल चुके हैं उनकी संख्या 91 है । जबकि विदेशी अन कैप्ड प्लेयर्स की संख्या 3 है । बता दें कि अन कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 604 है जबकि विदेशी अन कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 88 है ।
Ruturaj Gaikwad ने किया कमाल, लगाए 1 ओवर में 7 छक्के, बनाया विश्वरिकार्ड, देखिए वीडियो
हाइड्रोजन, हीलियम, पोटैशियम ऐसे नाम के बच्चे पढ़ते हैं इस प्राथमिक विद्यालय में |
IPL Auction 2023, टी20 वर्ल्डकप-2022 में उम्दा प्रदर्शन करने वाले फॉरेन प्लेयर्स के लिए जहां फ्रेंचाइजी में क्रेज देखने को मिल रहा है वहीं बेन स्टोक्स,सैम करन, केन विलियमसन जैसे प्लेयर्स को तगड़ी रकम मिलने की संभावना जताई जा रही है । वहीं नवोदित खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर कैमरून ग्रीन को खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों में होड़ देखने को मिल सकती है । बता दें कि इस बार की मिनी नीलामी में स्टोक्स,करन, विलियमसन के अलावा आदिल राशिद, एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की संभावना है ।
गौरतलब है कि नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जो नीलामी में जाएंगे। बता दें कि विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक 42.25 करोड़ रुपये हैं ।