Categories: तकनिकी

iPhone 14 के लॉन्च होने से पहले ही iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती, सिर्फ इतने रुपये में मिल जायेगा ये फोन

iPhone 14

iPhone 13 price cut


अगर आप भी एक नया Apple का iPhone लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही सही और बढ़िया मौका है. iPhone 13 की कीमत में बहुत ही भारी कटौती किया गया है. इसके साथ ही इसको लेकर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आपको बेहद ही शानदार डील भी दी जा रही है.


कम्पनी ने अनाउंस कर दिया है कि इस साल iPhone 14 लॉन्च होने वाला है. तो अगर आप भी बिना ज्यादा पैसा खर्च किए हुए एक नया iPhone लेना चाह रहे हैं तो iPhone 13 पर मिलने वाली ये डील आपके लिए बेहतरीन साबित होगी. बात करे इस फोन की तो आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ सिर्फ 54,449 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 14

इसकी ओरिजिनल कीमत 79,900 है


iPhone 13 का ये प्राइस कट ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आपके लिए उपलब्ध है. आगे बताने से पहले आपको बता दें कि भारत में  iPhone 13 को ओरिजिनली 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. और ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. इसके साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.


फ्लिपकार्ट लोगो को इस पर बहुत अच्छा डिस्काउंट भी दे रहा है. कम्पनी इस पर ₹9901 का डिस्काउंट दे रही है. इससे अब इसकी कीमत 69,999 रुपये हो जाती है. तो अगर ऐसे में आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा नहीं भी लेते हैं फिर भी ये बहुत अच्छी डील है.

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

BoAt Success Story कैसे बनी करोड़ों की कंपनी, Earphone बेचने वाला व्यक्ति बना अरबपति

iPhone 14

15,500 तक एक्सचेंज ऑफर


लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन वर्किंग कंडीशन में  है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस डील को और भी बेहतर कर सकते हैं. iPhone 13 के साथ फ्लिपकार्ट आपको 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. हालांकि आपको बता दे एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर काफी डिपेंड करती है.


इसके साथ ही अगर आपके फोन की पूरी एक्सचेंज वैल्यू दी जाती है तो इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 54,499 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन आपको फोन एक्सचेंज करने से पहले आपको ये भी चेक करना होगा कि ये सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध हा या नहीं. अगर ये सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध है तो आप आसानी से फोन को एक्सचेंज कर पाएंगे।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts