Inflation In India: तेजी से बढ़ रहे फुटकर वस्तुओं के दाम देखिए कितनी बड़ी महंगाई

Published by

Inflation In Indian: जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी निपटती जा रही है वैसे वैसे अलग-अलग क्षेत्रों में महंगाई फिर से आसमान छूने लगी है, महंगाई की बढ़ती दरों से घरों में प्रयोग होने वाली फुटकर वस्तुएं भी अछूती नहीं रही है और फरवरी की अपेक्षा इन सब की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि घरों में प्रयोग होने वाली वस्तुओं में की कीमतों में फरवरी से मार्च तक कितनी बढ़ोतरी हुई है।

महंगा हुआ मैदा

Inflation In India

सबसे पहले बात करते हैं मैदे की तो आपको बता दें कि 20 फरवरी तक फुटकर मैदे की कीमत ₹26 पर किलो होती थी, लेकिन 7 मार्च आते-आते यह कीमत ₹30 प्रति किलो हो गई, इस प्रकार आप देख सकते हैं कि मैदे की कीमत में कुल ₹4 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

खुले आटे की कीमत में भी उछाल

Inflation In India

अगर आप बाहर से खुला आटा खरीदते हैं तो आपको पता होगा कि 20 फरवरी तक खुले आटे की सामान्य कीमत ₹24 प्रति किलो हुआ करती थी,जो कि 7 मार्च आते-आते ₹27 प्रति किलो हो गई है।

सूजी के भी उछले दाम

Inflation In India

सूजी आमतौर पर विशेष पकवान बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है,अगर बात सूजी की कीमतों की करें तो आपको बता दें कि 20 फरवरी तक इसकी कीमत ₹27 प्रति किलो हुआ करती थी,जो 7 मार्च आते-आते ₹34 प्रति किलो हो गई है।

Inflation In India

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि सूजी की कीमतों में ₹7 प्रति किलो की दर से वृद्धि हुई है।

₹2 महंगी हुई चीनी

चीनी का प्रयोग प्रायः सभी घरों में होता है चाय से लेकर के मीठे मिष्ठान बनाने तक चीनी प्रयुक्त की जाती है,आपको बता दें कि 20 फरवरी तक चीनी की कीमत ₹42 प्रति किलो हुआ करती थी जो 7 मार्च तक बढ़कर ₹44 प्रति किलो हो गई है।

Yogi Adityanath के Gorakhpur के गोरखनाथ मंदिर में कैसा है जश्न का माहौल ?

शिवपाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एग्जिट पोल भरोसे के लायक नहीं

महंगा हुआ सरसों का तेल

सरसों का तेल कई तरीके से प्रयोग किया जाता है अतः यह हर घर की जरूरत है,लेकिन सरसों के तेल में भी अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है।आपको बता दें कि 20 फरवरी तक सरसों के तेल की कीमत सामान्यता ₹170 प्रति लीटर हुआ करती थी जोकि अब 7 मार्च तक ₹185 प्रति लीटर हो गई है, इस प्रकार आप देख सकते हैं कि सरसों के तेल में ₹15 की वृद्धि हुई है।

रिफाइन भी हुआ महिला महंगा

आजकल बहुत सारे लोग सरसों से बनने वाले कई व्यंजनों को सस्ता होने की वजह से रिफाइंड के साथ बनाते हैं, लेकिन अब डिफाइन की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है आपको बता दें कि 20 फरवरी तक रिफाइंड की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर थी जो कि 7 मार्च तक ₹165 प्रति लीटर हो गई है,इस प्रकार आप देख सकते हैं कि इसकी कीमत में भी ₹15 की बढोत्तरी दर्ज हुई है।

Inflation In India

Recent Posts