Indian Railway: रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, क्यूआर कोड से अब खुद ही बना सकते हैं टिकट

Published by
Indian Railway ने शुरू की नई सुविधा

Indian Railway ने शुरू की नई सुविधा, अब क्यू आर कोड से खुद बना सकते हैं टिकट। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 28 स्टेशनों पर 65 एटीवीएम लगी है। अब तक रेलवे एटीएम सेवा दाता की तैनाती करता था। कोविड-19 संक्रमण की समय सीमा दाता के न होने से यह सुविधा बंद हो गई थी।

यात्री एटीवीएम से खुद ही अपना अनारक्षित टिकट ले सकेंगे



Indian Railway रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन की जगह यात्री एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन) से खुद ही अपना अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। इसके साथ ही उसका भुगतान भी क्यूआर कोड तथा पेटीएम ऐप से कर सकेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपनी वहां के 28 स्टेशनों पर एटीवीएम में मेट्रो की तरह ही टिकट बनानी तथा उनका भुगतान देश के माध्यम से करने की सुविधा शुरू कर दी है।

Prayagraj में जिन छात्रों को Police ने पीटा था वह किस पर भरोसा कर रहे हैं Akhilesh या yogi

अलसी के बीज के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

कोरोनावायरस के समय सेवादाता के न होने से ये सुविधा बंद हो गई थी

Indian Railway आपको बता दें कि चारबाग समेत 28 स्टेशनों पर 65 एटीवीएम लगी है। अब तक रेलवे एटीवीएम पर सेवा दाता की तैनाती करता था। कोरोनावायरस के समय सेवादाता के न होने से ये सुविधा बंद हो गई थी। रेल मंत्रालय ने मेट्रो सर्विस की तरह ही एटीवीएम से भी स्वयं टिकट बनाने तथा उसका भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम यानी कि क्रिस को दिए थे। क्रिस ने एटीवीएम को नए सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया है।

जहां पर यात्री यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट के नवीनीकरण तथा एटीवीएम स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज स्वयं कर सकेंगे। इसके साथ ही साथ उनका भुगतान किसी भी यूपीआई समक्ष ऐप या फिर पेटीएम से कर सकेंगे। यात्री को एटीवीएम में यात्रा विवरण का चयन करेंगे तो स्क्रीन पर उसका किराया भी प्रदर्शित होगा। यात्री पेटीएम या फिर फ्रीचार्ज यूपीआई क्यूआर कोड भुगतान का विकल्प चुनेंगे तो इस स्क्रीन पर क्यूआर कोड भी उपलब्ध होगा। हालांकि इस स्क्रीन पर दर्शाए गए क्यूआर कोड को 180 सेकेंड के अंदर ही स्कैन करना होगा।

Recent Posts