अब Railway में भी ठेके पर रखे जाएंगे कर्मचारी, जल्द शुरू होगी इन पदों पर भर्तियां

Published by
Railway

Railway में अब भर्तियां संविदा आधारित होने जा रही हैं । भारतीय रेलवे ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही ठेके पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रहा है । पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इस भर्ती योजना के अनुसार अब भारतीय रेलवे का स्वरूप बदलने जा रहा है । इसकी शुरुआत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ( नार्थ ईस्ट रेलवे) ने इंजीनियर और अन्य पदों के लिए 20 टेक्निकल एसोशिएट की नियुक्ति की जाएगी । बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इस नई संविदा आधारित भर्ती योजना को रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति मिल गयी है ।

Railway में इन पदों पर होनी है भर्ती

Railway

अन्य क्षेत्रों की भांति अब भारतीय रेलवे का भी कायाकल्प होने जा रहा है । जहां अभी तक संविदा पर सफाई कर्मचारी, टिकट बिक्री, छपाई, निगरानी और फ़ूड स्टॉल्स की नियुक्ति की जाती थी वहीं अब रेलवे जूनियर इंजीनियरों( J E) को भी संविदा पर रखने की तैयारी शुरू कर रही है । जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे संविदा पर 20 जूनियर टेक्निकल सहायक नियुक्त करने जा रहा है । इन 20 जूनियर टेक्निकल पदों में वर्क्स, इलेक्ट्रिकल , टीआरडी और सिग्नल आदि पदों पर भर्तियां की जानी हैं ।

पूर्वोत्तर रेलवे ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर आवेदन मांगा है । यह ऑनलाइन आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों से 5 जुलाई तक मांगा गया है जबकि रेलवे बोर्ड चयनित उम्मीदवारों को जुलाई की किसी भी तारीख में इंटरव्यू के लिए बुला सकता है । बता दें कि संविदा आधारित इंजीनियरों की तैनाती रेलवे भर्ती सेल के माध्यम से होगी ।

रेलवे के पास नहीं हैं पर्याप्त इंजीनियर और कर्मचारी

Railway

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ठेके पर रखे जाने वाले जूनियर इंजीनियर सहायकों की नियुक्ति इसलिए की जा रही है क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं जबकि उनके पास उपयुक्त कर्मचारियों की कमी है । बता दें कि सहजनवां से दोहरीघाट तक 80 किलोमीटर और खलीलाबाद से भिनगा तक करीब 250 किलोमीटर तक नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा चुका है । इसके लिए भूमि अधिग्रहण से लेकर तमाम कार्यवाही भी की जा रही है ।

चूंकि इतना बड़ा प्रोजेक्ट है और एन ई आर के पास पर्याप्त इंजीनियर और अन्य कर्मचारी नहीं हैं ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे समय पर निर्माण पूरा करने के लिए संविदा पर इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कर रहा है ।

रेलवे बोर्ड ने संविदा आधारित भर्ती की दे दी है अनुमति

Railway

भारतीय रेलवे ने संविदा आधारित भर्ती की मंजूरी सभी जोनल कार्यालयों को दे दी है । चूंकि रेलवे की यह योजना है कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हों उन्हें समय पर हर हाल में पूरा किया जाना है इसलिए रेलवे बोर्ड ने आउटसोर्सिंग आधारित भर्ती को सहमति दे दी है । अभी तक रेलवे के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य चल रहे थे उनमें रेलवे के ही इंजीनियर कार्य पूरा करवाते थे लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत निविदा पर रखे जाने वाले इंजीनियर और अन्य कर्मचारी निर्माण कार्य करते नजर आएंगे ।

जानकारों के मुताबिक इस व्यवस्था से भारतीय रेलवे की सूरत बदल सकती है । बता दें कि एन ई आर में अभी तक सफाई, सुरक्षा , खानपान आदि के लिए संविदा आधारित भर्तियां एजेंसियों के माध्यम से हो रही हैं ।

चंबल के बिहड़ में मिलिए एक साथ, 23 गोली मारने वाली सबसे हसीन डाकू से

74,590 रुपये में लॉन्च हुई Hero की बेहतरीन Passion XTec, लोग फिदा हो गए इसका डिजाइन देखकर

Railway के जनसंपर्क अधिकारी ने दी सूचना

Railway

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे संविदा आधारित भर्ती करने जा रहा है । इसके अंतर्गत ठेके पर जूनियर टेक्निकल एसोसिएट को लिया जाना है ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हों । उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं ।

बता दें कि टेक्निकल एसोसिएट के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे संविदा पर पूर्व रेलवे राजस्व कर्मियों को भी रखने जा रहा है । उत्तर प्रदेश और बिहार के ये सेवानिवृत्त राजस्व कर्मी मानदेय पर रखे जाने हैं । इसके लिए भी रेकवे ने आवेदन मांगे हैं । बता दें कि आने वाले समय मे संविदा आधारित कर्मियों के माध्यम से लगभग सारे आउटसोर्स कार्य होंगे।

Recent Posts