Categories: देश

Indian Air Force: इंडियन एयर फोर्स के कौन है नए डिप्टी चीफ संदीप सिंह, भारतीय वायुसेना की अगले उपप्रमुख

Published by

भारतीय वायु सेना का नया उप प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। हालांकि इंडियन एयर फोर्स के एयर मार्शल वीआर चौधरी नए चीफ होंगे।‌‌वह अभी वायस चीफ है। 30 सितंबर को वायु सेना के प्रमुख चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया रिटायर हो रहे हैं। भारत सरकार ने बीते दिनों में एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायु सेना का अगला अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया था। वर्तमान में वीआर चौधरी चीफ आफ एयर स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। फिलहाल एयर मार्शल संदीप सिंह साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ है। 1 मई 2021 को उन्होंने एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया की सेवानिवृत्त के बाद पदभार को ग्रहण किया था। अगला चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह की जगह पर एयर मार्शल अमित देव को वेस्टर्नय एयर कमांड का चीफ नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह ईस्टर्न एयर कमांड के प्रमुख हैं। इसके अलावा चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के लिए एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण को एकीकृत रक्षा स्टाफ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

इतनी घातक फाइटर जेट को उड़ाने का एक्सपीरियंस

आपको बता दें कि 22 दिसंबर को संदीप सिंह, 1983 को भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किए गए थे। उनको Su-30 MKI, MiG-21, MiG-22, An-32, किरण, एवरो, जगुआर व मिराज 2000 पर 4780 घंटे से अधिक का उड़ान का एक्सपीरियंस है। हालांकि स्वाॅर्ड ऑफ ऑनर हासिल करने वाले संदीप सिंह A-2 कैटेगरी के ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर है।

अगले वायु सेना प्रमुख होंगे वीआर चौधरी

केंद्र सरकार ने इससे पहले 21 सितंबर को एयर मार्शल वीआर चौधरी को देश का अगला वायु सेना प्रमुख बनाने का निर्णय किया था। वर्तमान में चौधरी उप वायु सेना प्रमुख हैं। मौजूदा 30 सितंबर को वायु सेना चीफ आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके बाद इस पद को चौधरी संभालेंगे। इसी साल 1 जुलाई को एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।

Recent Posts