Keerthi Jalli: आमतौर पर जब बात अधिकारी की होती है तो आमजनमानस के मन मे एक तानाशाह जैसी तस्वीर उभरती है इसका कारण यह है की भारत मे अधिकारियों की छवि हमेशा से ऐसी ही रही है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है की सभी IAS अधिकारी ऐसे ही हैं,कल भी कुछ प्रेरणा दाई और सम्मानीय लोग थे आज भी कुछ प्रेरणा दाई और सम्माननीय लोग हैं।
तमाम तानाशाहों के बीच से आम जनमानस के हृदय से जुड़ने वाले कुछ गिने चुने अधिकारियों में से ही एक अधिकारी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह अधिकारी लोगों की मदद के लिये कीचड़ में उतर गई थी,क्या है पूरी बात आगे बताते हैं अतः आप हमारे साथ बने रहें।
इस पोस्ट में
अभी आपने लखनऊ की एक ख़बर पढ़ी होगी जहाँ पर IAS अधिकारी Keerthi Jalli अपनी कानूनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुऐ स्टेडियम में कुत्ता टहलाते थे ऐसे में जब लोगों की मदद करने वाला यह दृश्य सामने आया तो अनायास ही यह प्रश्न मन मे कौंधा की आखिर यह दृश्य है कहाँ का तो आपको बता दें कि यह दृश्य असम राज्य का है।
आपको पता है कि असम राज्य इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है ऐसे में IAS अधिकारी Keerthi Jalli स्थिति का जायज़ा लेने के लिये पहुँची थी और उसी दौरान सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर वह बिना किसी संकोच के आगे बढ़कर लोगों की मदद करने लगी ,जिसके बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आपके मन मे यह सवाल होना लाज़मी है कि मानवता की मिसाल पेश करने वाली यह यशस्वी IAS अधिकारी आख़िर हैं कौन तो हम आपकी इस जिज्ञासा को भी तृप्त कर देते हैं , सोशल मीडिया पर कीचड़ में उतर कर लोगो की मदद करते हुऐ जिस IAS अधिकारी की तस्वीर वायरल हुई है वह हैं IAS Keerthi Jalli, जी हाँ इस वायरल अधिकारी का नाम Keerthi Jalli है। नाम के अनुसार ही कीर्ति जल्ली इस समय पूरे भारत में कीर्तिमान हो रही हैं और यह सब हो रहा है उनके मानवीय स्वभाव के कारण,जो कि आज शायद सब मे देखने को नहीं मिलता।
इस पूरे घटनाक्रम में सिर्फ IAS Keerthi Jalli ही महत्वपूर्ण नहीं हैं बल्कि उनके अलावा वह पात्र भी प्रशंसनीय है जिसने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर ऐसी मानवीय सीख हम सभी के समक्ष प्रस्तुत की है,ऐसे पात्र के बारे में प्रश्न न करना अथवा उसे न जानना एक बेईमानी होगी अतः हम आपको उस व्यक्ति के बारे में भी बताते हैं जिसने इस तस्वीरों को वायरल किया है। आपको बता दें कि इन तस्वीरों को वायरल करने वाले व्यक्ति का नाम है अवनीश शरण….
अब प्रश्न यह भी बनता है कि आख़िर यह अवनीश शरण कौन है तो आपको बता दें कि अवनीश शरण भी एक IAS अधिकारी हैं और यह हमेशा अपने सोशल मिडिया हैंडल से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जो जन सरोकार के होते हैं।
जून से बदल जायेंगे ये 5 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर, महंगाई की मार…
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
आपको यह बात सम्भवतः पता होगी कि असम इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है और कई स्तर पर विभिन्न प्रकार के राहत कार्य चल रहे हैं,जिसकी जो सामर्थ्य है यह उस हिसाब से कार्य कर रहा है, इन सभी स्थितियों के बीच IAS अधिकारी कीर्ति जल्ली ,असम में अपने कार्य क्षेत्र में दौरे पर जाती हैं और विभिन्न स्थितियों का नाव से जायजा लेने के लिये निकलती हैं,एक जगह पर कुछ ऐसी स्थितियाँ बनती हैं कि लोगों को मदद की जरूरत होती है,
यह स्थिति देखकर IAS कीर्ति जल्ली नाव से नीचे पानी मे ही उतर कर लोगों की मदद करने लगती हैं,यह सब देखकर वहाँ के लोग काफी प्रसन्न हो जाते हैं और फोटो और वीडियो का दौर शुरू होता है,बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर पहुँचती हैं तो लोग इनकी जमकर तारीफ करते हैं और इन्हें वायरल करते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर आपकी क्या राय है और IAS कीर्ति जल्ली पर आप क्या सोचते हैं हमें जरूर बतायें।