Categories: News

‘मेरा प्लान Vs भगवान का प्लान’… IAS ने मोटिवेशनल फ़ोटो शेयर कर किया ट्वीट तो यूज़र्स के ऐसे आये रिएक्शन

Published by

IAS Awanish Sharan: कहते हैं जितना हम सोच सकते हैं भगवान उससे आगे की सोचता है और वह हमें वो देता है जो हमारे लिए बेहतर होता है । कई बार हम कुछ चीजों को पाने की कोशिश करते हैं पर नहीं पा पाते ऐसे में हम खुद को, किस्मत को और यहां तक कि भगवान को दोष देते हैं तो वहीं भगवान हमें भले ही वो चीज न दे या देर में दे लेकिन वह हमें हमारे लिए जो बेस्ट होता है वो प्रदान करते हैं । 2009 कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने ऐसी ही एक मोटिवेशनल फ़ोटो ट्विटर पर शेयर की है जो वायरल हो रही है ।

IAS ने शेयर की My Plan vs God’s प्लान की तस्वीर

भारत के जाने माने आईएएस अधिकारी और ट्विटर पर खासा सक्रिय रहने वाले अवनीश शरण अक्सर ही मोटिवेशनल ट्वीट करते रहते हैं । वह फॉलोवर्स के साथ ऐसी चीजें भी शेयर करते हैं जो प्रेरक होती हैं । हाल ही में आईएएस ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की है । इस फोटो में एक मोटिवेशनल ड्राइंग बनी है । आईएएस द्वारा शेयर की गई इस मोटिवेशनल ड्राइंग में एक खूबसूरत सन्देश दिया गया है जो ट्विटर पर वायरल हो गया है । इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक इसे एक कैप्शन भी दिया है – Life lesson

IAS Awanish Sharan

इस फ़ोटो में क्या है

IAS Awanish Sharan

आईएएस द्वारा शेयर की गई मोटिवेशनल ड्राइंग में दिखाया गया है कि 2 स्ट्रक्चर बने हैं । पहला स्ट्रक्चर My plan के नाम से है जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति है और उसके सामने लक्ष्य तक पहुंचने का बिल्कुल सीधा -सरल रास्ता है जबकि दूसरी ड्राइंग में लक्ष्य तक पहुंचने से पहले कई बाधाएं दिखाई गई हैं । कई जगहों पर तमाम गड्ढे, खाई,पानी,कांटे आदि बाधाएं हैं जिन्हें पार करने के बाद लक्ष्य मिलता है ।

इस ड्राइंग को God’s plan नाम दिया गया है । आईएएस अवनीश शरण द्वारा शेयर की गई इस ड्राइंग इमेज में एक खूबसूरत सन्देश भी दिया गया है इसमें लिखा है कि कभी कभी भगवान हमें चीजें उस तरह से नहीं देते जैसा हम सोचते हैं पर भगवान के पास हमारे लिए एक परफेक्ट प्लान होता है ।

यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

IAS Awanish Sharan

आईएएस द्वारा शुक्रवार को शेयर की गई इस मोटिवेशनल इमेज में हजारों यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । जहां अब तक इस ट्वीट को 7 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं तो वहीं कई यूज़र्स ने इस पर अपनी राय भी रखी है ।

IAS Awanish Sharan
IAS Awanish Sharan

Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने किया जबरदस्त ऐलान, कार-बाइक चालकों की हो गई बल्ले-बल्ले

एक यूजर ने लिखा है कि भगवान की सुनिए वो हर समय सही होते हैं ।

IAS Awanish Sharan

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भगवान की योजना हमारी योजना से कहीं अधिक बेहतर होती है ।

IAS Awanish Sharan

मार्कशीट शेयर कर आये थे सुर्खियों में

IAS Awanish Sharan

2009 बैच के IAS Awanish Sharan ट्विटर पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं । बता दें कि कुछ समय पहले आईएएस ने अपनी 10 वीं की मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की थी जिसमें उनकी 3 rd डिवीजन आयी थी । उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया अपनी आईएएस तक की जर्नी के बारे में बताया था जिससे काफी लोग मोटिवेट हुए थे । उन्होंने बताया था कि फेलियर ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है । उन्होंने कहा था कि वह राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 10 बार से अधिक फेल हुए थे ।

Recent Posts