I Was Wrong Will Smith’s Public Apology: 94वें ऑस्कर 2022 Award Ceremony में एक्टर विल स्मिथ ने Best Actor Award का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फिल्म किंग रिचर्ड के लिए Best Actor का Award जीता है। जब विल स्मिथ अवार्ड इवेंट अपना किताब लेने स्टेज पर गए। तो वह पल देखने वाला था। स्टेज पर विल स्मिथ भावुक हो गए। आंखों में साफ-साफ आंसू देखे जा सकते हैं। विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को मुक्का मारने के लिए भी माफी मांगी।
दरअसल विल स्मिथ ने किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एकर का खिताब लेते समय भरे गले से खुशी भी जताई तथा माफी भी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि रिचर्ड विलियम्स अपने परिवार को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश करता था। मेरी जिंदगी भी इस वक्त मैं खुशी से भर गया हूं ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहता है तथा मैं क्यों इस दुनिया में हूं।
इस पोस्ट में
बता दें कि विल स्मिथ ने अपने किए पर माफी मांगे। विल स्मिथ यह कहते हैं कि मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं। यह एक बहुत ही खूबसूरत पल है तथा मैं जितने के कारण से नहीं रो रहा हूं। यह सिर्फ जीत की बात नहीं है। कला तो जिंदगी को दर्शाती है। मैं पागल पिता की तरह नजर आ रहा हूं ठीक रिचर्ड विलियम्स की तरह। पर प्यार तो पागलों वाली हरकत ही करवा ही देता है। अपनी एक्सेप्टेंस इस बीच के अंत में विल स्मिथ ने उम्मीद जताते हुए यह कहा कि थैंक्यू, मैं आशा करता हूं कि एकेडमी मुझे दोबारा आमंत्रित करेगी।
ऑस्कर की रेस में Best Actor कैटेगरी में विल स्मिथ की टक्कर Andrew Garfield, Denzel Washington, Javier Bardem, Benedict Cumberbatch से थी। स्मिथ ने किंग रिचर्ड फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से ऑस्कर पर अपना नाम दर्ज किया। किंग रिचर्ड, वेनस विलियम्स व सेरेना विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स की जिंदगी पर बनी है।
गौरतलब है कि होस्ट क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा के गंजेपन का मजाक उड़ाते हुए यह कहा था कि यही कारण है कि उन्हें फिल्म G.I. Jane में कास्ट किया गया था। हालांकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। वह Alopecia से जूझ रही है। जिसके कारण से उनके सिर में बाल नहीं है। तिलिस्मी तो वाइफ के लिए किया गया ऐसा कमेंट बिल्कुल नहीं पसंद आया। इसीलिए उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया, लोग दंग रह गए।
I Was Wrong Will Smith’s Public Apology विल स्मिथ ने क्रिस को यह चेतावनी भी दी कि उनकी वाइफ का नाम और दोबारा अपने मुंह से न निकाले। क्रिस को गलती का एहसास हुआ तथा उन्होंने माफी मांगते हुए बात खत्म की। बांध में विल स्मिथ ने भी थप्पड़ मारने के लिए माफी मांग ली।
भारत के लिए Gold Medal जितने के बाद ये खिलाडी क्यूं कूड़ा बिनने को मजबूर हैं
10वीं फेल ऑटो ड्राइवर रंजीत सिंह राज की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा, गाइड बनें और बदली जिंदगी
I Was Wrong Will Smith’s Public Apology दरअसल जेडा को एलोपेसिया अरीटा नाम का ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। यह एक अलग ही तरह की बीमारी है जिसमें बाल झड़ने लगते हैं। बीते साल जेडा ने यह घोषणा की थी कि वह इस बीमारी की वजह से ही अपना सिर मुंडवा रही है। जेडा खुद ही एक बेहतरीन अदाकारा है सिंगर भी हैं। लेकिन अभिनय की दुनिया भी असल दुनिया से एकदम अलग ही होती है। वो कितनी भी नकल कर ले, लेकिन असल जिंदगी के दर्द दूर नहीं कर सकती।
I Was Wrong Will Smith’s Public Apology उनकी तकलीफ पर जब कोई हंसता है चुटकुला बनाता है तो उनको और भी तकलीफ होती है। और यही तकलीफ कई बार विग स्मिथ जैसे कलाकारों को भी मंच पर ले जाकर प्रेजेंटर को हकीकत में ही थप्पड़ जड़ देने को मजबूर कर देती है। हाला की कॉमेडी तो जिंदगी की नकल है हंसने के लिए बनी है। पर कब यहां किसी का सीना छलनी कर दे कोई नहीं जानता।