MBBS: जब से रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध शुरू हुआ है तब से एमबीबीएस खास तौर पर चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि यह कहा जा रहा है कि भारत में एमबीबीएस की सीटें बहुत कम अथवा महंगी होने की वजह से मेडिकल के विद्यार्थियों को भारत छोड़कर के विदेश पढ़ने जाना पड़ता है,तो आज यह जानने का प्रयास करते हैं कि भारत में मेडिकल की कितनी सीटें उपलब्ध है और इससे पहले विगत कुछ वर्षों में कितनी सीटें हुआ करती थी।
इस पोस्ट में
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि हम जिस रिपोर्ट की बात करने वाले हैं यह रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है, ताकि आप की विश्वसनीयता बनी रहे।
आपको बता दें कि यह आंकड़े एनुअल रिपोर्ट आफ मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा जारी किए गए हैं जिनमें वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2021 तक वर्ष वार देश में एमबीबीएस सीटों की उपलब्धता के बारे में बताया गया है।
सबसे पहले बात करते हैं वर्ष 2015 और 16 की और यह जानने का प्रयास करते हैं कि 2015-16 में भारत में एमबीबीएस की कितनी सीटें उपलब्ध थी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015-16 में देश में कुल 57138 सीटें एमबीबीएस की उपलब्धि थी जिनमें आगे बढ़ोतरी दर्ज हुई।
2015-16 के बाद अगर आंकड़े 2016-17 के उठा कर देखे जाएं तो 2016-17 में एमबीबीएस की सीटों में 2015-16 की अपेक्षा कुछ इजाफा हुआ,और इस वर्ष अर्थात 2016-17 में देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 65183 हो गई जो लगातार प्रगति की ओर है।
2016-17 के बाद अगर हम बात करते हैं दो हजार सत्रह अट्ठारह की तो आपको बता दें कि दो हजार सत्रह अट्ठारह में भी देश में एमबीबीएस की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस पर एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 67352 हो गई।
चूँकि देश में एमबीबीएस की सीटों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लिहाजा दो हजार अट्ठारह उन्नीस में भी एमबीबीएस की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस वर्ष आंकड़ा 70000 के पार पहुंच गया वर्ष 2018-19 में देश में एमबीबीएस की कुल 70012 सीटें थी।
2015 से लेकर 2021 तक एमबीबीएस की सीटों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वर्ष 2019-20 में दर्ज की गई आपको बता दें वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 70012 थी जो 2019 विश्व में बढ़कर 80312 हो गई मोटे मोटे तौर पर सीटों की संख्या में इस वर्ष 10000 से भी अधिक वृद्धि हुई।
अब बात करते हैं हालिया वर्ष 2020-21 की आपको बता दें कि 2020-21 में भी देश में एमबीबीएस की सीटों की उपलब्धता में वृद्धि हुई और इस वर्ष भी सीटों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़ी और वर्ष 2020-21 मई भारत में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 86649 हो गई इस प्रकार आप देख सकते हैं कि वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2021 तक लगातार भारत में एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ रही है उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति ऐसी होगी कि भारत के मेडिकल के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जाना होगा उन्हें सारी सुविधाएं भारत में ही मिल सकेंगे।