House Tax: अगले माह से बढ़ जाएगा हाउस टैक्स का बोझ

Published by

House Tax: यह खबर आम नागरिकों के लिए अच्छी नहीं है बता दे नए वित्तीय वर्ष से ही गृह कर बढ़ाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है इसमें प्रयागराज नगर निगम ने बकाया गृह कर जमा करने के लिए पहली बार शायरियों के लिए ओटीएस यानी एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है अगर आप अभी तक अपना बकाया गृह कर जमा नहीं किए हैं तो नए वित्तीय वर्ष से ग्रह कर का भुजा पर बढ़ना तय है क्योंकि नगर निगम मे इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है।

House Tax

कयास लगाए जा रहे हैं कि माह के अंत तक यह वृद्धि देखी जा सकती है ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने अभी तक अपना ग्रह कार्य में नहीं किया है तो उन्हें नए मुफ्त के आधार पर करो को जमा करना होगा सूचना के मुताबिक कई ऐसे ग्रह स्वामी भी हैं जिन्होंने विगत 10 वर्षों से कर को नहीं जमा किया है ऐसे में ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना तय है।

नगर निगम गृह कर बढ़ाने को लेकर कर रही है मंथन

House Tax

आपको बता दें नगर निगम ने नए वित्तीय वर्ष में यानी 1 अप्रैल से ग्रह कर बढ़ाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है उम्मीद है कि मार्च के आखिरी तक ग्रह कर बढ़ाने पर फैसला हो जाएगा ऐसे में ग्रह करके बढ़ने को लेकर जो संसय था वह अब यथार्थ हो रहा है।

नगर निगम में है 280000 मकान

House Tax

आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग 280000 मकान आते हैं जिनसे विभाग गृह कर की वसूली करता है बता दे करीब 3 साल पहले निगम की ओर से ग्रहकर बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद से अभी तक ग्रह कर नहीं बढ़ाया गयाहै

10 मार्च को जारी होंगे चुनावी परिणाम

House Tax

बता दे विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है ऐसे में 10 मार्च के बाद रहकर को बढ़ाने की कवायद तेज होने की उम्मीद है और नए वित्तीय वर्ष में नगर निगम के विस्तार के बाद शामिल क्षेत्रों में स्थित भवन स्वामियों से कर वसूली की तैयारी भी तेज कर दी जाएगी।

नए वित्तीय वर्ष 150 करोड वसूलने का लक्ष्य

House Tax

आपको बता दें नगर निगम विस्तार के बाद करीब 50000 नए मकान कह कर के दायरे में आ जाएंगे ऐसे में नगर निगम ने नए वित्तीय वर्ष में डेढ़ सौ करोड़ रहकर के रूप में वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया है

पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में 15 रुपए प्रति लीटर की होगी वृद्धि, जानिए इसके बारे में

ये है Kanhaiya kumar का आलीशान घर। कन्हैया कुमार के गांव के लोग क्या सोचते है। कन्हैया के बारे में

भू मालिकों ने 10 वर्ष से नहीं जमा किया कर

House Tax

आपको जानकर हैरानी होगी कि कई मकान मालिकों ने पिछले करीब 10 वर्षो से ग्रह का नहीं जमा किया है निगम ने अधिकारियों की मानें तो ऐसे भवन स्वामियों की संख्या करीब 50 हजार है यदि इन मकान मालिकों ने एटीएस के तहत गृह कर जमा नहीं किया तो 31 मार्च के बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

Share
Published by

Recent Posts