Categories: तकनिकी

आने वाला है Honda Activa Electric Scooter, मिलेंगे पॉवरफुल फीचर्स, जानिए कितनी होगी कीमत

Published by
Honda Activa Electric Scooter

Honda Activa Electric Scooter: पेट्रोल के आसमान छूते दाम और कमर तोड़ महंगाई ने जहां पहियों पर ब्रेक लगाने का काम किया है वहीं हमें अब ये सोचने के लिए भी मजबूर किया है कि पेट्रोल के ऊंचे दामों का हमारे पास विकल्प क्या है । जहां अब तक हम गाड़ियों के लिए वह चाहे दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन, डीजल-पेट्रोल या CNG पर निर्भर थे वहीं अब लगातार बदलती दुनिया मे नई टेक्नोलॉजी ने हमे कुछ विकल्प जरूर दिए हैं ।

आने वाले समय मे जहां पेट्रोलियम पदार्थों के भंडारण सीमित हो रहे हैं वहीं इनके दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं । ऐसे में इसके विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट लोगों को खूब भा रहा है । भारत सहित दुनियाभर के देशों में अब इस टेक्नोलॉजी को भविष्य के रूप में ही देखा जा रहा है। इसी क्रम में प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हौंडा ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं । जहां जापान में हौंडा का बेनली सीरीज पहले से ही धूम मचा रहा है

वहीं हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया(HMSI) ने भारत मे अपने सबसे पॉपुलर ब्रांड एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने की तैयारी कर रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी अगले वित्तीय वर्ष से पहले एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतार सकती है ।

हौंडा ने पिछले महीने की है घोषणा

Honda Activa Electric Scooter

हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया(HMSI) के अध्यक्ष अतसुशी अगाटा ने पिछले महीने कहा कि कम्पनी भारत मे इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार का मूल्यांकन कर रही है । उन्होंने कहा कि-

भारत हमेशा ही ईंधन बचत और ज्यादा माइलेज चाहने वाले उपभोक्ताओं का बाजार रहा है । कम्पनी इस बात का ध्यान रखते हुए भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर रही है । हम अगले वर्ष तक बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय ब्रांड एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने की तैयारी कर रहे हैं ।

गौरतलब है कि भारत मे इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त मांग है और लगभग सारी वाहन निर्माता कम्पनियां अपने इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं । HMSI के अनुसार कम्पनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 तक लांच कर सकती है ।

जापान में हौंडा इलेक्ट्रिक बेनली सीरीज की है धूम,भारत मे भी चल रहा ट्रायल

Honda Activa Electric Scooter

हौंडा मोटर्स ने जापान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक रेंज बेनली के नाम से बाजार में उतारी हुई है जो कि अच्छा रेस्पॉन्स दे रही है । जानकारी के अनुसार जापान में हौंडा BENLY के 4 वर्जन BENLY1, BENLY 1 PRO, BENLY 2, BENLY 2 PRO सड़कों पर दौड़ रहे हैं । हालांकि कम्पनी ने इन्हें कमर्शियल उपयोग के लिए ही बाजार में उतारा है । बता दें कि हाल ही में हौंडा बेनली स्कूटर को पुणे में ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया(ARAI) फैसिलिटी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था

जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कम्पनी बेनली सीरीज में प्रयुक्त टेक्नोलॉजी को एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रयोग करने जा रही है । बता दें कि बेनली के पावरट्रेन और हार्डवेयर को पैसेंजर फ़्रेंडली स्कूटर में प्रयोग किया जा सकता है ।

स्वीपिंग बैट्री के साथ आएगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक

Honda Activa Electric Scooter

Honda Activa Electric Scooter कम्पनी का भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है। बिक्री में इसने सारे बड़े स्कूटर्स को पछाड़ दिया है इसलिए कम्पनी ने इसी ब्रांड को इलेक्ट्रिकल में भी आजमाने की तैयारी कर रही है । बताया जा रहा है Honda Activa Electric Scooter स्वीपिंग बैट्री तकनीक के साथ लांच किया जा सकता है । स्वीपिंग बैट्री वह तकनीक है जिससे बैट्री डिस्चार्ज होने के बाद स्कूटर में दूसरी बैट्री लगाया जा सके । जानकारी के अनुसार हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लिथियम आयन बैट्री के साथ आ सकता है

जिसके अनुसार बैट्री न सिर्फ ज्यादा चलेगी, जल्दी चार्ज होगी बल्कि उसकी ज्यादा लाइफ भी होगी। बता दें कि इसी के तहत हौंडा ने बेंगलुरु में 133 करोड़ रुपए की एक सहायक कम्पनी के रूप में प्लांट भी तैयार किया है जो कि बैटरियां बनायेगा । कम्पनी ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि उसे इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होने वाली बैट्रियो के लिए किसी और पर निर्भर न रहना पड़े। बता दें कि स्वीपिंग बैटरी तकनीक से सफर के दौरान बैट्री डिस्चार्ज होने की स्थिति में पास के किसी पावर स्टेशन से डिस्चार्ज हुई बैट्री देकर चार्ज बैट्री ली जा सकेगी ।

इससे चार्जिंग में लगने वाले समय से बचा जा सकेगा । गौरतलब है कि एक्टिवा इलेट्रिक में प्रयुक्त होने वाली बैट्री का चार्जिंग टाइम 6-8 घण्टे का हो सकता है जबकि फ़ास्ट चार्जिंग का समय 1-2 घण्टे का है ।

सिंगल चार्ज में जा सकती है 200 km तक

Honda Activa Electric Scooter

वहीं अगर बात की जाए माइलेज की तो कम्पनी ने अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक 75 km/h का माइलेज दे सकती है । वहीं सिंगल चार्ज में यह न्यूनतम 100 किलोमीटर जबकि अधिकतम 200 किलोमीटर तक जा सकती है ।

जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं

Disha Patani ने Bollywood Actress के साथ बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ा, दोनों कर रहे थे ऐसी हरकत..

किफायती होंगे दाम

Honda Activa Electric Scooter

बता दें कि कम्पनी ने Honda Activa Electric Scooter के दामों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख 10 हजार तक की शुरुआती कीमत में लांच किया जा सकता है । हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कम्पनी स्कूटर के दामों और अन्य स्पेसिफिकेशन की घोषणा कब करती है ।

Recent Posts