Categories: News

74,590 रुपये में लॉन्च हुई Hero की बेहतरीन Passion XTec, लोग फिदा हो गए इसका डिजाइन देखकर

Passion XTec


Hero Passion XTec हुई लॉन्च

Hero ने भारत में अपनी दमदार Passion XTec मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है इसकी कीमत भी काफी किफायती है।


आपके बजट में हो जाएगी फिट

Hero Passion XTec को भारत में 74,590 रुपये (Ex Showroom) की कीमत में लॉन्च (Launch) कर दिया गया है। ये एकदम नये डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च की गई मोटरसाइकिल है। कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में बेचीं जाएगी। दोनों की कीमत की बात करें तो पैशन एक्सटेक ड्रम: 74,590 रुपये और पैशन एक्सटेक डिस्क: 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की है।


बेहद ही स्टाइलिश है लुक

नई Passion XTec में काफी नए और अपडेटेड फीचर्स की भरमार हैं जिसमे प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। ब्लूटूथ मॉड्यूल (Module) एसएमएस और कॉल अलर्ट, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड (Side Stand) इंजन कट-ऑफ और सर्विस रिमाइंडर भी शामिल है।

क्या है खासियत

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 110cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-कम्प्लायंट इंजन दिया गया है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, मोटर 7,500rpm पर 9bhp और 5,000rpm पर 9.79Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करता है। Passion XTec को i3S तकनीक से लैस है। इस तकनीक की बदौलत ये मोटरसाइकिल बहुत ही तगड़ा माइलेज ऑफर करती है।

Adarsh Anand जब लड़की बन कर वीडियो बनाते थे तो लोग क्या क्या बोलते थे? सुनिए

पृथ्वी पर आने वाले हैं दूसरी दुनिया के लोग… चीन का दावा एलियंस से चीनी वैज्ञानिकों ने किया संपर्क

Passion XTec में कस्टमर्स को स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग के पोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे काफी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी राइडर को दिखाने में भी सक्षम है।

XTec में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और इसके साथ ही एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ भी दिया गया है, साथ ही इसमें अगर राइडर की सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ आपको मिलता है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts