Categories: तकनिकी

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon: जल्द लॉन्च होने वाली है Hero Splendor की इलैक्ट्रिक बाइक , देगी 240Km की रेंज।

Published by
Hero Splendor Electric Bike Launch Soon

टॉर्क, कोमानी, ओबेन जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ सकती है हीरो की स्पलेंडर इलैक्ट्रिक

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon: भारत में इलेक्ट्रिक टू – व्हीलर्स की मांग को देखते हुए आए दिन नई – नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं । इलैक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल के मांग को ध्यान में रखते हुए इस साल कई नई कंपनियां जैसे टॉर्क , कोमाकी और ओबेन ने शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है ।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर का जल्द आ सकता है इलेक्ट्रिक वेरिएंट

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon

अपने देश और दुनिया की सबसे बड़ी टू – व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) ने इलैक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग को देखते हुए अपना इलेक्ट्रिक टू – व्हीलर ब्रैंड विदा ( Vida ) लॉन्च किया है । जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर की भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने वाले समय में स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक के नाम से लॉन्च हो सकती है ।

हीरो मोटोकॉप की सबसे ज्यादा सेलिंग बाइक है हीरो स्पेलेंडर

हीरो स्प्लेंडर ( Hero Splendor ) हमेशा से ही कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है , जो कि अपने लुक, फीचर्स के साथ साथ अपने माइलेज को लेकर भी आम लोगों की फेवरेट बाइक रही है । ऐसे में अगर हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में अपने नए इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल के नाम पर हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दे तो यह मास्टरस्ट्रोक की तरह होगा और यही नहीं इसके साथ साथ यह देसी कंपनी एक झटके में बाकी सारी इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पछाड़ सकती है ।

कब होगी लॉन्च

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon

आने वाले समय में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक या विदा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई आधिकारिक सुचना नहीं मिली है । हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनी के लिए इस इलैक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करना बेहद जरूरी सा हो गया है और जल्द ही इस सेगमेंट में हीरो मोटोकाॅप की एंट्री होने वाली है।

कितने वैरिएंट होंगे और क्या होगी माइलेज

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon

रिपोर्ट के अनुसार यदि आने वाले समय में हीरो की स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च होती है तो उसकी बैटरी रेंज लगभग 240 किलोमीटर तक हो सकती है । साथ ही इसके कई वेरिएंट्स हो सकते हैं , जिसमें सबसे सस्ते वेरिएंट की बैटरी रेंज लगभग 120 किलोमीटर की संभावना है । अपकमिंग स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह भी काफी अच्छी होने वाली है और साथ ही साथ इसमें बहुत से फीचर्स भी मिलने वाले है । ऑटोमोबाइल डिजाइनर विनय राज सोमशेखर ने हीरो की स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का डिजिटल रेंडर भी जारी किया है ।

ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim

खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं

हीरो इलेक्ट्रिक स्पेलेंडर की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की क्या है कीमत

Hero Splendor Electric Bike Launch Soon

इन सबके बीच आपको यह भी बता दें कि पीछले साल मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम की कंपनी ने हीरो की स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट निकाला था , जिसकी कीमत 35 हजार रुपये से अधिक है । आपको बता दे की GoGoA1 द्वारा लॉन्च हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है और इसके साथ 3 साल तक की वॉरंटी भी दी जाती है ।

Recent Posts