Hero Splendor: हर बीते दिन के साथ डीजल- पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में हर दुपहिया और चार पहिया वाहन मालिकों की टेन्शन भी उसी अनुपात में बढ़ रही है। हर कोई बस इसी बात के लिए फिक्रमंद है कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को घरेलू बजट में कैसे फिक्स करें। आसमान छूती कीमतें हर वाहन चालक को परेशानी में डाले हुए हैं ऐसे में यदि कोई आपको इस बात का सुझाव दे कि गाड़ी को डीजल-पेट्रोल से न चलाकर वाहन को इलेक्ट्रिक बना लिया जाए तो कितना अच्छा रहेगा।
तो चलिए इसी परेशानी को देखते हुए हम आपको एक ऐसी ही खबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिससे आपको आशा की एक लौ जरूर दिखाई देगी । जी हां हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही स्टार्टअप की जो अभी शुरू तो हुआ है हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर बाइक के लिए किंतु आगे इसके और भी बढ़ने के आसार हैं ।
इस पोस्ट में
महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक कम्पनी GO GO A1 ने स्टार्टअप प्रोजेक्ट के तहत हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लांच किया है । इस इलेक्ट्रिक किट का नाम GO GO A1 EV किट है । किट बनाने वाली कम्पनी ने इसे हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर बाइक के लिए तैयार किया है । यह किट 3 साल वारंटी के साथ आती है और सबसे बड़ी बात ये है कि इस कीट को RTO द्वारा भी मान्यता मिल चुकी है । किट बनाने वाली कम्पनी ने जानकारी दी है कि इस किट को अभी 36 RTO पर इंस्टालेशन लगाए गए हैं जबकि आगे और भी लगाए जा रहे हैं ।
GOGO A1 इलेक्ट्रिक किट की कीमत 35000 रुपये है जबकि GST खर्च 6300 रुपये। इस लिहाज से देखें तो यह किट करीब 41000 की आपकी Hero Splendor बाइक में लगेगी। हालांकि इसका खर्च बस इतना ही नहीं है । अभी इस किट में बैट्री की कीमत भी जुड़नी बाकी है । इस किट में उपयोग होने वाली 2.8 किलोवाट-R बैट्री पैक की कीमत भी जोड़ दी जाए तो इस किट की कुल कीमत 95000 होती है ।
जाहिर है कि किट लगवाने में अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ेगा और यह सबके लिए अफोर्डेबल भी नहीं है हालांकि यह जरूर है कि आपको महंगे पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि इस किट में कम्पनी किट के अलावा रिजनरेटिव कंट्रोलर,थ्राटल,ड्रम ब्रेक,बैट्री SOC, वायरिंग हार्नेस,यूनिवर्सल स्विच,कंट्रोलर बॉक्स,स्विंग आर्म, DC TO DC कनवर्टर और एन्टी थेफ्ट डिवाइस भी देगी।
किट लांच करने वाली कम्पनी ने दावा किया है कि GOGO A1 किट स्पलेंडर बाइक में लगने के बाद एक बार चार्ज करने पर यह 151 किलोमीटर तक चल सकेगी । हालांकि कम्पनी का दावा कितना सही है यह तो तभी पता चलेगा जब कोई यूजर इस किट को लगवाकर इसकी परख करता है । चूंकि कम्पनी ने दावा किया है कि किट 3 साल की वारंटी के साथ आएगी इसलिए आपको इस किट में 3 साल तक कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
यदि 3 साल के भीतर इस इलेक्ट्रिक किट में कोई खराबी आती है तो इसका खर्च कम्पनी वहन करेगी । बता दें कि किट को RTO से मंजूरी मिल चुकी है ऐसे में बाइक को इंश्योरेंस भी आसानी से मिल जाएगा हालांकि रजिस्ट्रेशन नंबर वही रहेगा जो बाइक का किट लगाने से पहले था। अगर नम्बर प्लेट की बात करें तो किट लगवाने के बाद यह बदल जाएगी और ग्रीन नम्बर प्लेट लगेगी।
इस स्कूल के मैडम को क्या तारीख है ये नही पता, देखिए कैसे पढ़ा रही हैं
रात में Bra पहनकर सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं
GOGO A1 किट तमाम तरह की खूबियों के साथ आती है । इस किट की क्षमता 2.4 BHP पावर है जो कि 6.2 BHP तक बढ़ाया जा सकता है । जबकि इसका 63 NM पीक टार्क है । कम्पनी ने इस किट से चलने वाली Hero Splendor बाइक का एवरेज 80 किलोमीटर प्रति घण्टा बताया है जबकि सिंगल चार्ज में बाइक 151 किलोमीटर तक चलने का दावा किया गया है । वहीं अगर बैटरी की बात की जाए तो इस किट में 2.8 R बैट्री पैक लगेगा जो कि 2 किलोवाट ब्रशलेश इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा।
तो जनाब अगर आपके पास है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्पलेंडर बाइक और आप हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों से ऊब चुके हैं तो यह इलेक्ट्रिक किट आपको बेहतर विकल्प दे सकती है ।