

आजकल जुगाड़ से ऐसी ऐसी चीजें बन जाती हैं। जिन पर कई बार यकीन करना तो बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ जुगाड़ को देखकर तो बड़े-बड़े दिग्गज हैरान हो जाते हैं तथा उसे एक अविष्कार ही मान लेते हैं। वैसे भी सोशल मीडिया पर तो भी जुगाड़ की एक से एक मजेदार वीडियो शेयर ही होते रहते हैं जो धूम मचाते रहते हैं। इस कड़ी में ही एक शख्स ने जुगाड़ से ही शानदार हेलीकॉप्टर बना दिया। इस हेलीकॉप्टर को देखने के बाद से लोग तो काफी हैरान हैं और तो और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बहरहाल बताया जा रहा है कि कबाड़ यानी पुरानी कार के बचे सामान से इस शानदार हेलीकॉप्टर को तैयार किया गया है। इस हेलीकॉप्टर को ‘Volkswagen Beetle Engine’ से बनाया गया है। कार के बचे पार्ट से ही इस शख्स ने हेलीकॉप्टर बना दिया। वायरल हुए वीडियो में आप ही देख सकते हैं कि एक शख्स पहले को सीधे चलाता है, जैसे प्लेन ठीक रनवे पर उड़ान भरती है उसी तरह से वह भी उड़ान भरता है। इस हेलीकॉप्टर को उड़ता देख लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि यह लोगों को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है।
हेलीकॉप्टर कुछ समय तक हवा में उड़ान भरता है। ये पूरा का पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया तथा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इस वीडियो को ट्विटर पर “@MendesOnca” के अकाउंट से ही शेयर किया गया है। क्या वीडियो धूम मचा रहा है। अब तक इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं पर 43 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं।