Harnaaz Sandhu on Hijab: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मुस्लिम लड़कियों का किया समर्थन, नुक्ताचीनी करने वालों दिया करारा जवाब

Published by
Harnaaz Sandhu on Hijab

Harnaaz Sandhu on Hijab: पिछले साल पंजाब की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर चर्चा में आई थीं। हरनाज पे हर भारतीय को नाज है क्योंकि हरनाज संधू के कारण ही तीसरी बार किसी भारतीय ने ये खिताब जीता है। महज 22 साल की हरनाज ने विदेशी जमीन पर अपनी बात कही और वहां मौजूद लोगों को लाजवाब ही कर दिया। तब से लेकर ये भारतीय बहृमांड सुंदरी चर्चा में है। हरनाज के अब एक बार फिर से चर्चा में होने का कारण उनका मुस्लिम लड़कियों को समर्थन करना है। दरअसल, हरनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विडियो में हरनाज ने ‘हिजाब विवाद’ पर अपनी राय खुलकर रखी है। करीब दो महीने पहले कर्नाटक के स्कूलों में मुस्लिम समाज की लड़कियों के हिजाब पहनने पर ये विवाद शुरू हुआ था। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा और कर्नाटक हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था। अब हिजाब का यह मामला सर्वोच्च न्यायालय तक जा चुका है। इसी मुद्दे पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने कहा है कि इस बात को विवाद बना कर लड़कियों को टारगेट नहीं करना चाहिए।

हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों करते हो आप?- हरनाज

Harnaaz Sandhu on Hijab

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिजाब विवाद को लेकर हरनाज से सवाल किया गया कि वो इस बारे में क्या राय रखती हैं? वैसे तो यह बात साफ ही नजर आ रही कथी कि इस कार्यक्रम के मॉडरेटर ने इस प्रश्न को राजनीतिक बताकर रोकने की कोशिश की थी किन्तु हरनाज कौर ने मुंहतोड़ जवाब दे ही दिया, उन्होंने कहा कि,“हमेशा लड़की को ही क्यों टारगेट करते हो आप लोग?

Harnaaz Sandhu on Hijab अब भी आप मुझे ही टारगेट कर रहे हो और हिजाब की बात में भी लड़की को टारगेट कर रहे हो। उसको जिस ढंग से वो जीना चाहती है, जीने दो। लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने दो, उसे उड़ने दो। हिजाब उसके पर हैं, वो उस पर कायम हैं. आप उसे मत काटो। अगर काटने ही हैं, तो अपने आपके काटो, लड़कियों के नहीं।”

हरनाज की हो रही तारीफ

Harnaaz Sandhu on Hijab

हरनाज कौर के इस जवाब की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कुछ लोग उनकी भी आलोचना करने से नहीं चूक रहे हैं। हरनाज से पहले भी कई बाॅलिवुड सेलिब्रिटी भी हिजाब विवाद में मुस्लिम लड़कियों के पक्ष में अपना बयान दे चुके हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी पिछले महीने कहा था कि जब पगड़ी एक च्वाइस हो सकती है, तो फिर हिजाब क्यों नहीं। इसके बाद हरनाज ने पत्रकार से उनकी यात्रा, उसके सामने आई बाधाओं और साल की शुरुआत में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बारे में ही सवाल पूछने के लिए कहा।

क्या है हिजाब विवाद?

पिछले साल दिसंबर महीने में कर्नाटक के उडूपी जिले से हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था। यहां पर एक सरकारी इंटर कॉलेज में 6 लड़कियों को हिजाब पहनने के कारण उन्हें क्लास अटेंड करने से रोका गया था। यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा और उस बाद कई दिनों तक लगातार अटेंड करने से रोके जाने के बाद उन सभी लड़कियों ने विरोध जताना शुरू किया।

Harnaaz Sandhu on Hijab उस बाद जनवरी महीने में चिकमगलूर एक सरकारी कॉलेज में कुछ छात्र भगवा स्कार्फ बांधकर कॉलेज पहुंच गए और मुस्कान खान नामकी लड़की के पीछे नारे लगाए। इस मामले के बाद विवाद बढ़ता गया। लड़कियों ने भी हिजाब पहनकर क्लास में जाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में कक्षा शुरू करने से पहले ही गाना होगा राष्ट्रगान, मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला

हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती

Harnaaz Sandhu on Hijab

दिसंबर से ही यह विवाद पूरे देश में ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे पर कर्नाटक हाई कोर्ट में 11 दिन तक सुनवाई हुई थी और 15 मार्च को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया दिया। न्यायालय ने कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है और छात्राएं यूनिफॉर्म पहनने से इनकार भी नहीं कर सकती। उस बाद कोर्ट ने क्लास रूम में हिजाब बैन करने के कर्नाटक सरकार के इस फैसले को जायज करार दिया था।

अब इस फैसले के कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है, जहां अभी सुनवाई होनी बाकी है। इसके अलावा कई छात्राओं ने कर्नाटक में परीक्षा का भी बहिष्कार किया है।

Harnaaz Sandhu on Hijab

Recent Posts