harnaaz sandhuपंजाब के चंडीगढ़ शहर की harnaaz sandhu ने पिछले महीने दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर विदेश की जमीन पर भारत का गौरव बढ़ा दिया था। हरनाज 21 साल बाद इस इस सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं है। हरनाज़ ने इस उपलब्धि को सिर्फ 21 साल की उम्र में ही जीत 21 साल के बाद एक फिर से देश को ये ताज वापस लाने का गर्व महेसुस कराया था। इससे सुष्मिता सेन 1994 और लारा दत्ता 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी थीं। इस जीत के बाद हर तरह ही हरनाज के नाम के नाम के चर्चे हो रही थे। आज हर भारतीय को हरनाज पे नाज हो रहा है। हरनाज को साल 2020 में मिस यूनिवर्स बनी मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया था।
इस पोस्ट में
हर एक मिस यूनिवर्स विजेता harnaaz sandhu को एक साल के लिए न्यूयॉर्क में बना मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट मिलता है। न्यूयॉर्क में यह अपार्टमेंट मिस यूनिवर्स को मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता हैं। इस अपार्टमेंट में ग्रॉसरीज के सामान से लेकर कपड़ों तक सब कुछ मिस यूनिवर्स को फ्री में ही मिलता है जिसकी सारी जिम्मेदारी और खर्च मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के जिम्मे होती है। harnaaz sandhu को भी एक साल के लिए यह लग्जीरियस अपार्टमेंट मिला है ।
न्यूयॉर्क में मिले मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रहने के लिए हरनाज़ 4 जनवरी मंगलवार को ही अपने नए घर में पहुंची थी। लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक वह अभी क्वॉरैंटाइन है। सबसे खास बात तो यह है कि, इस लग्जीरियस फ्लेट में हरनाज अकेली नहीं है। उन्हें इस अपार्टमेंट को मिस यूएसए के साथ शेयर करना है।
न्यूयॉर्क के इस मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu अपार्टमेंट का हाल ही में मेकओवर हुआ है। जिसके बाद यहां 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा और मिस यूएसए अस्या ब्रैंच रहीं थी। हरनाज कौर ने सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एंट्री का वीडियो भी शेयर किया है।
हरनाज ने शेयर किया बर्फ बारी का विडियो
वैसे हरनाज बहुत ही खुश नजर आ रही है। वे कहती हैं कि- ‘मैंने भारत से दोहा का फासला तय किया फिर वहां से न्यूयॉर्क और में ने इस तरह से 14 घंटे का सफर तय किया था, मैं बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड थी। ना मुझे नींद आ रही है, ना ही थकान महसूस हो रही है, ना ही जेटलैग कुछ भी नहीं। मेरा फेस देखिए, मुझे देखिए।’ हरनाज ने अपनी न्यूयॉर्क के सफर में अपना बैग भी खो दिया। लेकिन अपनी एक्साइटमेंट ने उन्हें अपने बैग खोने ग़म भूला दिया है। वे कहती हैं कि ‘मैंने पहली बार ही अपना बैग खो दिया और पहली बार ही मैं यहां न्यूयॉर्क भीआई हूं। लेकीन फिर मैं कंम्फरटेबल हूं, मैं बिल्कुल भी पैनिक नहीं हुई। इसी के साथ हरनाज ने के न्यूयॉर्क घर के बाहर से एक बर्फ का लुफ्त लेते हुए एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
हुबहू रानू मंडल की आवाज में गाते हैं, हर फीमेल सिंगर की मिमिक्री गजब करते हैं
भारत की स्वर कोकिला ICU में हैं। इन्होंने गाए हैं 50000 से भी अधिक हिट सॉन्ग।
एंड्रिया मेजा ने हरनाज के लिए जो लैटर लिखा था, उसमें लिखा है- “नई मिस यूनिवर्स के लिए, सिस्टरहुड और आपके नए घर में आपका वेलकम। मुझे भी इस अपार्टमेंट में अपना पहला दिन याद है, मैं भी क्रेजी और खूबसूरत शहर में नए जीवन की शुरूआत करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड थी। मुझे पता है कि अपने परिवार से दूर रहना बहुत आसान नहीं है, लेकिन याद रखें कि यहां आप अकेले नहीं हैं। मिस यूनिवर्स संगठन में आपके पास सपोर्ट सिस्टम हमेशा आपके साथ है। मैं हमेशा ही यहां आपके साथ रहूंगी, अगर आपको कभी किसी से बात करने की या किसी दोस्त या सलाह की जरूरत हो, तो मैं हमेशा मौजूद रहुंगी। प्यार से, एंड्रिया।”
हरनाज़ को दिया गया अपार्टमेंट और उसकी लोकेशन काफी खूबसूरत है, उनके घर से गगनचुंबी इमारतों का दृश्य देखने को मिलता है वहीं हरनाज़ का बैडरूम भी बहुत ही खूबसूरत और सुविधाओ से लैस है। न्यूयॉर्क में पहली बार अपने अपार्टमेंट में जाने के बाद हरनाज़ ने अमेरिका में ऑक्स मी सेशन भी होस्ट भी किया, जहां उन्होंने अपने फैंस को कई सारे जवाब भी दिए और उन्हें अपनी पसंद बताते हुए कहा कि उन्हें राजमा चावल उनकी फेवरेट डिश है।