Categories: knowledgeNews

Hanging Rules: किसी को फांसी देते समय मौजूद रहते हैं ये पांच लोग, जानें क्या है फांसी का नियम

Published by
Hanging Rules

Hanging Rules: निर्भया कांड के मामले में दोषियों को सजा देने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक तारीख का कोई फैसला नहीं हुआ है। एक दोषी ने उसके अपराध पर पुनर्विचार की याचिका भी लगाई है। जिस पर फैसला आना बाकी है। पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी।

आप सोच रहे होंगे कि हमने निर्भया कांड से संबंधित चर्चा क्यों कि दरअसल आज हम आपसे जिस बात पर चर्चा करने जा रहे हैं यह चर्चा फांसी के संबंध से है। तो फांसी संबंधित चर्चा के लिए हाल हुई हाल ही में हुई एक घटना के मुद्दा को उठाना जरूरी था। आज हम आपको बताएंगे कि जब किसी को फांसी दी जाती है तो वहां पर कौन-कौन उपलब्ध रहता है? फांसी देने के क्या नियम है और क्यों इसमें पांच ही लोग उपलब्ध रहते हैं, ब्लैक वारंट क्या होता है ? इन सब बात की चर्चा आज के आर्टिकल में करेंगे।

ब्लैक वारंट क्या होता है

Hanging Rules

कानूनी नियमों के आधार पर ब्लैक वारंट लोअर कोर्ट के द्वारा जारी किया जाता है आदेश भले ही ब्लैक वारंट कोर्ट के माध्यम से जारी होता है लेकिन फासी देने का वक्त जेल सुपरिटेंडेंट द्वारा निर्धारित किया जाता है। सुपरिटेंडेंट फांसी के समय को कोर्ट को सूचित करता है ब्लैक वारंट जारी होने के 15 दिन बाद फांसी दी जाती है। एक बार जब वारंट जारी कर दिया जाता है तो फांसी से संबंधित सारी तैयारियां करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। वारंट जारी करने के बाद भी कुछ नियम और हालात सरकार के द्वारा बदले जा सकते हैं।

फांसी के वक्त माहौल गमगीन होता है

ट्रायल कोर्ट के द्वारा ब्लैंक वारंट जारी करने के बाद जेल सुपरिटेंडेंट सेशन जज और डीजी तिहाड को फांसी का वक्त सूचित करता है।
फांसी के वक्त जेल में बहुत ही गम भरा माहौल बन जाता है इसलिए सभी कैदी अपने-अपने बैरक में बंद रहते हैं।

Hanging Rules

“आजादी की लड़ाई में गांधी जी का हाथ कितना बड़ा था?” पूछने पर बच्चे ने दिया ये जवाब; देखिए funny picture

दो पत्थर बजा के ऐसे धुन निकलता है ये बच्चा की अच्छे अच्छे म्यूजिशियन फेल हैं

जब भी किसी कैदी को फांसी की सजा दी जाती है उस वक्त 5 लोग वहां मौजूद रहते हैं जेल सुपरीटेंडेंट ,डिप्टी सुपरिटेंडेंट, रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर ,चिकित्सा अधिकारी और मजिस्ट्रेट इन 5 लोगों के उपस्थिति में फांसी की सजा सुनाई जाती है।

धारा 302 के तहत फांसी की सजा हो सकती है

इसके अलावा जिसे फांसी दी जा रही है वह चाहे तो अपने धर्म से संबंधित किसी भी पंडित, मौलवी को भी फांसी होते हुए देख सकता है।

Hanging Rules

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 आईपीसी की धारा 302 कई मामलों में काफी महत्वपूर्ण है। कत्ल के अपराधियों पर धारा 302 लगाई जाती है और अगर किसी पर हत्या का आरोप साबित हो जाता है, तो उसे उम्रकैद या फांसी की सजा और जुर्माना भी हो सकता है।

Recent Posts