मेरठ सोतीगंज का हाजी इकबाल कबाड़ी अब पुलिस के नजर में आ गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस कबाड़ी की कुल संपत्ति की जांच कराई तो यह पता चला कि यह कबाड़ी हाजी गल्ला के बाद दूसरा बड़ा कबाड़ी है। जिसने अवैध तरीके से धन इकट्ठा कर कई करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई है। इसके दो मकानों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। जिसमें से एक कोठी तीन करोड़ रुपए की है। 18 नवंबर यानी कि आज पुलिस इस कबाड़ी की कोठी को जब्त कर सकती है। हाजी इकबाल और इसके बेटी पर चोरी के वाहन खरीदने, वाहन बेचने व काटने संबंधि 17 मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि हाजी इकबाल गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद है।
इस पोस्ट में
हाजी इकबाल मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज का ही रहने वाला है। इसके सोतीगंज में वाहन काटने का गोदाम भी है। इस कबाड़ी ने अपने परिवार के नाम पर देहलीगेट क्षेत्र के पटेल नगर में भी डेढ़ सौ करोड़ रुपए में कोठी खरीदी। एसएसपी मेरठ सूरज राम ने कहा कि इस समय पटेल नगर की कोठी पर कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। इकबाल के खिलाफ जब मुकदमे में विवेचना की गई तो जांच में यह सामने आया है कि इकबाल ने अपने बेटों और गिरोह के साथ मिलकर चोरी के वाहन काटने से अवैध संपत्ति अर्जित करते हुए ही इस कोठी को खरीदा है।
मेरठ में चोरी और लूट के मोबाइल खरीदने वाले कुख्यात शरद गोस्वामी, मुन्नू कबाड़ी और हाजी गल्ला कबाड़ी की अब तक 15 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति पुलिस जब्त कर चुकी है। जब पुलिस ने हाजी गल्ला को रिमांड पर लिया, तब लालकुर्ती पुलिस को हाजी गल्ला ने बोला था कि हाजी इकबाल भी तो चोरी और लूट के वाहन खरीदता था। जिसके बाद से एसपी ने हाजी इकबाल के मुकदमे की जांच कराई तब पता चला कि ये कबाड़ी भी करोड़ो रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित कर चुका है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहां की कबाड़ी ऊपर पूरे सच के आधार पर कार्यवाही हो रही है। लूट और चोरी के वाहन खरीद कर जो भी अवैध संपत्तियों को अर्जित किया है, उस संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। आगे अभी कार्यवाही चल रही है।