Categories: न्यूज़

Gujarat state animal: भैंसा का आतंक लोगों को रहना पड़ रहा है पेड़ पर।

Published by

लोगों को रहना पड़ रहा है मजबूरी में पेड़ पर :-

भैंसे के डर से लोग रहने लगे है पेड़ पर Gujarat state animal

Gujarat state animal; गुजरात के वडोदरा में एक भैंसे द्वारा ऐसा आतंक मचाया गया । लोग पेड़ों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। अब भैंसा रात को आता है और लोगों पर हमला कर देता है । लोग डर के मारे जल्दी जल्दी खाना पका कर पेड़ पर चढ़ जाते हैं। यह घटना डबका गांव की है। यह सांड किसी भी शख्स पर जानलेवा हमला कर देता था। लोग, महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पेड़ पर चढ़कर रहने को मजबूर हैं। भैंसा रात में 11-12 बजे आकर आतंक मचाता है।बीबीसी न्यूज चैनल ने वहां के लोगों से पूछा कि वह कब से पेड़ पर रह रहे हैं तो लोगों ने जवाब दिया कि 10 से 12 दिनों से पेड़ पर रह रहे हैं। भैंसा आकर डबका गांव के मवेशियों को भी मारता है। उन्हें घायल कर देता है। लोग अपने मवेशियों को कहां ले जाएं। यहां के लोग वैसे से परेशान हैं। भैसों का दूध भी नहीं निकाल पा रहे । Gujarat state animal को चराने के लिए ले जाना मुश्किल हो रहा है। लोग जल्दी से भोजन पका कर पेड़ पर चढ़ जाते हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि वैसा 11:00 बजे पानी पीने आता है । कभी-कभी गांव के लोगों को पेड़ पर भूखा ही सोना पड़ता है । लोग पेड़ की शाखाओं से चारपाई बांधकर पेड़ पर ही रह रहे हैं। पेड़ पर चादर या साड़ी बांधकर पालने की तरह बना कर अपने बच्चों को पेड़ों पर ही सुलाते हैं।

जब लोगों के सवालों से डर कर बार-बार भाग रहे थे नेताजी

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में इन्डियन पासपोर्ट तय किया 7वां पायदान, अब बिना विजा के घूमें ये देश

टापू में बसा है यह गांव, इसमें है केवल 50 घर

पेड़ों पर रहने लगे हैं लोग Gujarat state animal

यहां के कई लोगों को यह भैंसा घायल कर चुका है । एक महिला के ऊपर भैंसा हमला करने वाला था लेकिन वह महिला दौड़ लगाकर जल्दी से नदी में कूद गई जिससे वह बच गई और एक दूसरी महिला को भैंसा ने मारा तो उससे कई गंभीर चोटें आई हैं। Gujarat state animal यहां के लोग दूध बेचकर रोजी रोटी कमाते हैं । यह डबका गांव का भाटा इलाका है डबका बड़ोदरा जिले के पडरा तालुका में आता है। इलाका द्वीप की तरह है जिसमें 50 घर हैं । यहां के ज्यादातर लोग रोजी रोटी के लिए अपने दुधारू मवेशियों पर निर्भर हैं । भाटा एक सुदूर द्वीप की तरह है। यह परेशानियां भौगोलिक स्थिति की वजह से अधिकारी भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । गांव के लोगों जंगली जानवरों से निजात पाने के लिए जानवरों को काबू करने वाले लोगों से संपर्क भी किया और उस पैसे को काबू में किया गया अब यहां के लोग भयभीत होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Gujarat state animal

Recent Posts