Gujarat: रिश्तों में औपचारिकता बहुत जरूरी होती है। और इस औपचारिकता को कई तरह से पूरा किया जाता है। ऐसा ही एक औपचारिक तरीका है। तोहफ़े देने का, अतः कोई भी शुभ समय होने पर लोग सम्बंधित व्यक्ति को तोहफे देते ही हैं। पर आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको पढ़ने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी और आप जीवन मे किसी से भी कभी तोहफ़ा नही लेंगे… जागरूकता के नजरिये से बहुत जरूरी है यह ख़बर, अतः आप सभी ध्यान से पढ़ें।
इस पोस्ट में
यह वाक्या एक सादी समारोह का है। आपको पता ही होगा कि जब किसी की सादी होती है। तो उसे तमाम तरह के तोहफ़े दिये जाते हैं। अतः इस सादी में भी दूल्हे को अनेकों तोहफ़े मिले लेकिन उनमे से एक तोहफा ऐसा रहा जिसमें भयंकर बिस्फोट हो गया और खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया।
आगे बढ़ने से पहले आपको यह बता देते हैं। कि यह घटना है, कहाँ की फिर आपको यह समझाने का प्रयास करेंगे कि घटना आखिर हुई कैसे,तो आपको बता दें, कि यह घटना Gujarat के नवसारी जिले के अंतर्गत वसंदा तालुका क्षेत्र का है जहाँ पर बीते 17 मई को एक सादी थी,सादी में दूल्हे को तमाम तोहफे मिले थे,इन तोहफों में एक तोहफ़ा ऐसा भी था जिसमें बिस्फोट हो गया।
आपके मन मे यह जानने की इच्छा जरूर हो रही होगी कि आखिर वह तोहफा था क्या तो आपको बता दें कि वह एक इलेक्ट्रिक टैडीबियर था,वह टैडीबियर जिसने दूल्हे के जिन्दगी में तूफान लाकर खड़ा कर दिया।
दरअसल सादी के बाद घर पर सभी तोहफ़ों को खोलकर देखा जा रहा था इसी क्रम में टैडीबियर वाला गिफ्ट भी खोला गया, इलेक्ट्रिक टैडीबियर निकलने पर दूल्हे ने अपने भतीजे को भी बुला लिया और उसे चलाकर देखने लगे और जैसे ही उसको चलाया तो उसमें धमाका हो गया,धमाका इतनी तेज था की पूरे गाँव मे उसकी धमक सुनाई दी।
हम पहले ही बता चुके हैं, की धमाका इतना भयंकर था कि उसकी गूँज पूरे गांव में सुनाई दी,जब गांव के लोग पहुँचे तो दूल्हा अपने भतीजे के साथ खून से लथपथ पड़ा था,गांव वालों ने उसे Gujarat के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पता चला कि उसकी दोनो आँखें ख़राब हो गयी हैं। और एक हाथ की कलाई भी बेकार हो गयी,वहीं भतीजा भी बुरी तरह झुलस गया।
सभी को इस बात की तलाश थी कि ऐसा तोहफा कौन भेज सकता है और ऐसा तोहफा भेजने की वजह क्या हो सकती है,वजह तो पता नहीं चल पाई लेकिन तोहफा भेजने वाले का पता चल गया। आपको बता दें कि यह तोहफा दुल्हन के बहन के प्रेमी द्वारा भेजा गया था,उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस पूँछताक्ष कर रही है जल्द ही वजह का खुलासा भी हो जायेगा।
बहू ने सास से ऐसे लिया बदला की, सीरियल भी फेल हो जाएगा,
100 से ज्यादा नकलची पुलिस की गिरफ्त में, परीक्षा में चोरी के लिए बनाया था मास्टर प्लान
इस घटना से आपको इतना तो सीख ही लेना चाहिये कि आप हर किसी से तोहफा न लें ख़ास तौर पर किसी अनजान व्यक्ति से,और जिससे तोहफा लें भी तो बड़ी हो सावधानी के साथ,क्योंकि कुछ पता नहीं कि किसे आपसे क्या रंजिश हो और उस रंजिश का परिणाम आपको बहुत ख़तरनाक तरीके से भुगतना पड़े.. बदलती दुनिया मे खुद को भी बदलना बहुत जरूरी है अतः सावधान रहें सुरक्षित रहें।