Categories: न्यूज़

आग की चपेट में आई फिर एक कम्पनी, इस बार Gujarat की एक कम्पनी में लगी भयंकर आग, पढ़िये पूरी ख़बर..

Published by
Gujarat

Gujarat: आप पिछले लम्बे समय से यह देख रहे होंगे कि आय दिन किसी न किसी शहर में किसी न किसी कम्पनी या अन्य बिल्डिंग में आग लग जाती है। और अनेकों लोगों की जान तथा माल का नुकसान होता है। सरकार जाँच करती है, दिशा निर्देश जारी करती है। और फिर सब मामला शांत हो जाता है। तब तक के लिये जब तक कि किसी और शहर में कोई और बिल्डिंग आग की चपेट में न आ जाये। एक बार फिर एक बिल्डिंग पूरी तरह आग की चपेट में आ गयी है। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं, आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Gujarat मे एक कम्पनी में लगी आग

Gujarat

Gujarat एक ऐसा राज्य है, जो लगातार समृद्धि की सीढ़ियों पर चढ़ रहा है। और ऐसे में फिलहाल गुजरात राज्य से तो इतनी बड़ी अनहोनी होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन उम्मीद के विपरीत गुजरात की एक कम्पनी में भयंकर आग लग गयी है। जिसे बुझाने में दमकल कर्मी जी जान से लगे हुये हैं। उम्मीद है कि अधिक जान-माल का नुकसान न हो।

आग की चपेट में आने वाली कम्पनी फार्मा की है

जानी-मानी मीडिया एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुये यह जानकारी दी कि गुजरात के गांधीनगर के अंतर्गत कलोल स्थिति जिस कंपनी में आग लगी है। वह एक फार्मा कम्पनी है। लिहाजा बड़े पैमाने पर अंदर दवाओं के जलने की भी आशंका है। साथ ही सबसे बड़े डर का विषय यह है, कि कहीं ऐसा न हो कि कम्पनी में रखा कोई जहरीला रसायन हवा में फैल जाये और भोपाल जैसी स्थिति बन जाये, बहरहाल यह सब भय के प्रश्न हैं। ईश्वर न करें कि ऐसा कुछ हो लेकिन चूँकि फार्मा कपंनी है, अतः प्रश्न बरकरार हैं।

मौके पर मौजूद हैं, दमकल कर्मी

Gujarat

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय मे घटनास्थल पर लगभग 10 दमकल कर्मी उपस्थित हैं। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, विचार का प्रश्न यह है, कि कम्पनी के परिसर में कोई स्थायी दमकल कर्मी नहीं था, अगर परिसर में स्थायी दमकल कर्मियों की व्यवस्था रहे तो शायद ऐसी घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण किया जा सकता है।

बना हुआ है, भय का माहौल

अभी दिल्ली में हुए अग्नि तांडव को पूरे भारत ने देखा है। अतः सभी अंदर ही अंदर डरे हुये हैं। और लगातार चारों तरफ़ भय का वातावरण देखा जा सकता है। लोग एक-दूसरे के लिये दुवाएं भी कर रहे हैं। ताकि सभी सुरक्षित रह सके लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग यह विषय भी उठा रहे हैं। कि लगातार कम्पनियों में आग लगना कोई साधारण बात नही है। कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं, बहरहाल यह जांच का विषय है।

किसने बोला बहुत नेता बन रहे बांध देंगे तुमको मोदी भी आएंगे तभी नहीं छोड़ेंगे

Kerstin Tristan को कपड़े पहनने में आता था आलस्‍य, महिला ने हर अंग पर है टैटू बनवाया, Viral…

मानकों की अनदेखी का है, परिणाम

Gujarat

इस बात से शायद कोई इन्कार न करे कि ऐसी घटनायें मानकों की अनदेखी करने पर उत्पन्न होती हैं। अभी दिल्ली की घटना के बाद जब कुछ मीडिया चैनलों ने आस-पास के क्षेत्रों में चलने वाली कम्पनियों में पता लगाया तो यह सत्य निकल कर आया कि बहुत सी कम्पनियां ऐसी हैं। जो बिना बिजली व्यवस्था आदि के मानक पूरे किये चल रही हैं। ऐसी स्थिति हर जगह हो सकती है। अतः सरकार को इस पर गम्भीरता से एक्शन लेना चाहिये और मानकों को पूरा कराना चाहिये।

मानक पूरे न होने पर जान व माल की हानि के साथ साथ समय व सरकारी सम्पत्ति का नुकसान तथा फिजूलखर्ची बढ़ती है। ऐसे में सरकार को ध्यान देने की ज़रूरत है। इस घटना पर आप क्या सोचते हैं। हमे जरूर बतायें और अपने आस पास हो रही गतिविधियों के प्रति सचेत रहें, ताकि आप ऐसी किसी समस्या में न पड़ें।

Recent Posts