Categories: News

Guinness World Record: हाथ-पैर नहीं सिर्फ दांतों से खींच लिया 16,000 किलो का ट्रक, बनाया World Record

Published by

Guinness World Record: हमेशा मजबूत फिट रहने की कोशिश तो हर कोई करता है। शरीर हो या फिर दांत उसकी मजबूती को बरकरार रखना आसान नहीं होता। जो लोग अब तक यह समझते रहे हैं कि उनके जैसे मजबूत दांत किसी के नहीं हो सकते। क्योंकि वह उसका सबसे अच्छा ख्याल रखते हैं तो आपको एक बार उस शख्स से जरूर मिलना चाहिए। जिसने अपने दांतों की मजबूती के बल पर Guinness World Record में नाम दर्ज करवा लिया। अपने दांतों से उन्होंने ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Guinness World Record

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया 

Guinness World Record ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक शख्स ने अपने दांतों से लगभग 16,000 किलो का ट्रक खींच कर Guinness World Record में अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने जिस ट्रक को अपने दांतों से खींचा वह सबसे भारी ट्रक में से एक है। जिसने भी अशरफ सुलेमान के दांतों के कारनामे को देखा वह उनके दांतों की मजबूती का कायल हो गया। लोग उनके डेंटिस्ट का नाम जानने के लिए अब बेचैन हो गए हैं।

Guinness World Record

दांतों से खींच दिया ट्रक

जिसने भी video को देखा वो दंग रह गया। कुछ लोग तो ट्रक खींचते शख्स को देखकर अपने दांतों को बचाने लगे। तो कुछ शख्स की हिम्मत एवं हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अशरफ महरूस मोहम्मद सुलेमान ने मिस्र की इस्मालिया में इस Record को बनाया। जहाँ उन्होंने अपने दांतों की मजबूती का प्रमाण देने के लिए कुछ ऐसा वैसा नहीं किया। बल्कि सीधे सबसे भारी ट्रक को खींचकर लोगों को हैरान कर दिया। जिस ट्रक को अपने दांतों से खींचकर सुलेमान ने World Record बनाया। उसका वजन 15,730 किग्रा था।

Guinness World Record

दांतों ने किया ऐसा कमाल कि बन गया Guinness World Record

Guinness World Record ने video शेयर कर कैप्शन लिखा कि 15,730 किग्रा का सबसे भारी वाहन अशरफ सुलेमान ने अपने दांतों से खींचा है। इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रक खींचकर अशरफ सुलेमान ने जबरदस्त कारनामे को अंजाम दिया है। लेकिन ये बात अलग है कि इसे देखकर लोग प्रभावित होने की बजाय डर गए हैं। कोई भी इसे दोहराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। User ने video पर एक से एक comment किए और खूब मजेदार सवाल भी किए।

एक User ने यह पूछा कि यह पता लगाने की जरूरत है कि उसका डेंटिस्ट कौन है। तो वहीं पर एक User ने लिखा- आप जल्द ही दांतों के ऐड में आने वाले हैं। एक User ने तो कह दिया आपके टूथपेस्ट में नमक नहीं लोहा है लोहा। Video को 4 लाख से ज्यादा व्यूज एवं 25,000 से ज्यादा Likes मिले हैं।

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुई Kamya Punjabi ने धाकड़ अंदाज में Rahul Gandhi को लेकर कह दी ये बात, देखें वीडियो

पुलिस मेरे पेट पे लात से मार के भगाई थी, ये दादी बता रही जिनके पास रात गुजारने का ठिकाना नही

Guinness World Record

विदेश में करियर स्कोप डेंटिस्ट बनने के बाद

डेंटिस्ट का कोर्स आप चाहे भारत में रह कर करें या फिर विदेश की इन टॉप यूनिवर्सिटीज में जाकर करें। लेकिन आपको विदेश में ज़ॉब करने के लिए यानी कि  इंग्लैंड, अमेरिका या फिर यूरोपीय देशों में नौकरी करने के लिए NBDE (National Board dental Examination) पास होना बहुत जरूरी है। इसके बाद से आपको अमेरिका की एक फॉर्म से DDS (डॉक्टर ऑफ डेटल सर्जरी) का कोर्स करना होगा। जिसके बाद से आपके जॉब मिलने के आसार बढ़ जाएंगे। अगर आप खाड़ी देशों में यानी सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर, बहरीन एवं ओमान में जॉब करना चाहते हैं। तो आपको Health Exam पास करने के बाद से ही इन देशों में जॉब कर सकते हैं।

Recent Posts