Top 5 Longest Highways: ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत राजमार्गों का देश है । उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत को राजमार्ग जोड़े हुए हैं। राजमार्गो का भारत में लाखों किलोमीटर जाल फैला हुआ है और ये कुल यातायात का करीब आधा भार स्वयं झेलते हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 200 से अधिक हाईवे विभिन्न राज्यों से होते हुए देश को जोड़ते हैं । राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई करीब 70 हजार 548 किलोमीटर हैं ।
यद्यपि इतनी लंबाई रखने वाले हाईवे देश की कुल सड़कों का मात्र 2% हैं । ऐसे में आप ये जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर भारत के 200 से अधिक की संख्या वाले हाईवे में से सबसे लंबे हाईवे कौन हैं । तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी जानकारी देने जा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
भारत में राजमार्गों के फैले जाल को देखते हुए उन्हें एक विशिष्ट नाम से पुकारा जाता है । भारत के सबसे लंबे हाईवे के रूप में एनएच –44 का नाम दर्ज है । एनएच –44 को पहले एनएच –7 के नाम से जाना जाता था । भारत के इस सबसे लंबे हाईवे की कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है और यह भारत के 21 शहरों में फैला हुआ है । आपको बता दें कि एनएच –44 तमिलनाडु के कन्या कुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर तक जाता है । इस बीच यह हाईवे यूपी, एमपी,महाराष्ट्र,पंजाब,हरियाणा,कर्नाटक,तेलंगाना और तमिलनाडु को जोड़ता है ।
भारत के दूसरे सबसे लंबे राजमार्ग के रूप में एनएच–27 का नाम दर्ज है । बता दें कि यह राजमार्ग 3507 किलोमीटर की लम्बाई वाला राजमार्ग है जो कि देश के 27 शहरों से होकर गुजरता है । यह राजमार्ग गुजरात के पोरबंदर से शुरू होता है जबकि असम के सिलचर तक यह जाता है । बता दें कि यह हाईवे देश के 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश,राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार और असम तक फैला हुआ है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग –48 देश का तीसरा सबसे लम्बा हाईवे है । इस राजमार्ग की कुल लंबाई 2807 किलोमीटर है और यह उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों के प्रमुख शहरों को जोड़ता है । बता दें कि एनएच –48 देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई तक जाता है । यह हाईवे हरियाणा,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों से होकर गुजरता है ।
इतनी ठंड में Railway पटरी पर बैठा आदमी बोल रहा, कमाई नही हुई घर नही जाऊंगा बीवी मारेगी
बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन? पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए किन नामों पर हो रही चर्चा
भारत के चौथे सबसे लंबे जिस राजमार्ग का नाम रिकार्ड में दर्ज है वह राष्ट्रीय राजमार्ग–52 है । यह हाईवे पहले एक अन्य नाम एनएच –17 के नाम से जाना जाता था । बता दें कि इस राजमार्ग की लम्बाई 2317 किलोमीटर है जो कि पंजाब से लेकर कर्नाटक तक जाता है । यह हाईवे पंजाब के संगरूर से शुरू होकर अंकोला सहित कई शहरों से गुजरते हुए कर्नाटक तक जाता है ।
देश के पांचवे सबसे लंबे राजमार्ग के रूप में एनएच –30 का नाम दर्ज है । एनएच –30 पहले राष्ट्रीय राजमार्ग–221 के रूप में जाना जाता था पर अब इसका नाम बदलकर एनएच –30 कर दिया गया है । बता दें कि देश के पांचवे सबसे लम्बे इस हाईवे की कुल लंबाई 2040 किमी है । यह हाईवे भी देश के कई राज्यों को जोड़ता है । बता दें कि यह हाईवे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश तक जाता है । गौरतलब है कि भारत के 200 से अधिक राजमार्गों के रखरखाव,निर्माण आदि की जिम्मेदारी एनएचएआई के पास है।