GST : लगातार बढ़ रहा है GST संग्रह का आँकड़ा, जानिये क्या कहती है रिपोर्ट..

Published by
GST

GST : वस्तु और सेवा कर अर्थात GST से आप सभी अवगत हैं और यह भी जानते हैं कि आप अधिकांशतः वस्तुओं और सेवाओं के उपभोग के बदले,GST अदा कर रहे हैं,परन्तु क्या आपको इस बारे में कोई जानकारी है कि आप सभी लोग जो GST भर रहे हैं वह कितनी मात्रा में है और इसमें लगातार क्या परिवर्तन हो रहे हैं,शायद नहीं ,इसीलिये आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि GST से मिलने वाले धन से सरकार का राजस्व किस तरह बढ़ रहा है।

क्या रहा अगस्त 2021 का आँकड़ा

प्राप्त रिपोर्ट में आँकड़े अगस्त 2020 से लेकर जनवरी 2022 तक के दिये गये हैं अतः अगस्त से ही शुरुवात करते हैं और आपको बताते हैं,तो अगर रिपोर्ट की बात करें तो रिपोर्ट बताती है कि अगस्त 2021 में GST के माध्यम से सरकार को कुल 1,12,020 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जिसमें लगातार बढोत्तरी दर्ज हो रही है।

क्या कहता है सितंबर

अब अगले महीने के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि सितंबर 2021 में वही आँकड़ा को अगस्त में 1,12,020 था वह सितंबर में 1,17,010 करोड़ हो जाता है अर्थात सितंबर महीने में कुल 1,17,010 करोड़ का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है।

अक्टूबर में भी बढ़ा ग्राफ़..

सितंबर के बाद अक्टूबर में भी सरकार फायदे में रही क्योंकि इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ कर इकट्ठा हुआ आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर 2021 में सरकार को GST के तौर पर कुल 1,30,127 करोड़ की राशि प्राप्त हुई जो पहले के महीने से कहीं अधिक है।

नवम्बर,में रही हल्की सी निराशा

वैसे तो नवंबर का रिकॉर्ड बहुत कुछ खास नहीं था और हल्की सी निराश झलक रही थी परंतु तब भी यह आँकड़ा पहले से अधिक था,अक्टूबर में प्राप्त हुई GST की मात्रा 1,30,127 करोड़ थी तो वहीं नवम्बर में यह राशि 1,31,526 करोड़ थी,आप देख सकते हैं कि आंकड़ो में बढोत्तरी हुई है परंतु यह अपेक्षाकृत कम रहा है।

दिसम्बर में गिर गया ग्राफ़

वजह कुछ भी हो पर दिसम्बर महीने में राजस्व को भारी झटका लगा क्योंकि इस महीने में कोई वृद्धि दर्ज नहीं कि गयी बल्कि इस बार हर महीने से कम राजस्व इकट्ठा हुआ।
आंकड़ों की बात करें तो बता दें कि दिसम्बर 2021 में कुल 1,29,780 करोड़ का ही राजस्व प्राप्त हो सका।

जब एसिड अटैक सर्वाइवल लड़कियों को अभय ने हँसा- हँसा के पेट में दर्द करा दिया

कहीं आप भी तो नहीं है तनाव में ऐसे करें तनाव को दूर


जनवरी नव उछाल दिया ग्राफ़

अगस्त 2021 से लेकर जनवरी lppp2022 तक सबसे बेहतरीन महीना जनवरी का रहा क्योंकि इस महीने में ग्राफ़ काफी बढ़ता हुआ नजर आया और आँकड़ा 1,40,986 करोड़ पहुँच गया जो पहले के महीनों से अपेक्षाकृत अधिक था।

तो यह थी अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक कि GST संग्रह रिपोर्ट,आगे की रिपोर्ट जारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे।

Recent Posts