Google Nest Cam: नया सिक्योरिटी कैमरा गूगल भारत में जल्द ही लांच करेगा, इसकी कीमत और फीचर्स जाने…

Published by

Google Nest Cam भारत के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Google Nest Cam बैटरी (रिचार्जेबल) पर आधारित है तथा टाटा प्लेट के सेटेलाइट आधारित प्लेटफार्म के साथ काम करेगा। हालांकि गूगल ने टाटा प्ले के साथ देश में अपनी होम सिक्योरिटी सर्विस शुरू की है। इसी सर्विस को पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था।

Google Nest Cam


Google Nest Cam आपके घर या फिर ऑफिस कहीं भी निगरानी करने में सक्षम है। इसमें गूगल होम एप के जरिए ताजा अलर्ट, वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी सेट करना, कैम मैनेज करने जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। Google Nest Cam (बैटरी) भारत में “स्नो” रंग में उपलब्ध है। ये दावा किया जाता है कि इसे रिसाइकल मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है।

Features of Google Nest Cam


Google Nest Cam माइक्रोफोन तथा स्पीकर के माध्यम से टू वे कम्युनिकेशन, एक इनबिल्ट बैटरी जैसे सुविधाएं भी प्रदान करता है। Nest Cam यूजर्स को 1080P HD में लाइव वीडियो दिखाता है। इसमें 138 डिग्री फील्ड के साथ ही 1/2.8 इंच 2 एमपी सेंसर मिलता है। यह एचआरडी और नाइट विजन को भी सपोर्ट करता है। यूज़र गूगल होम ऐप का इस्तेमाल करके जब चाहे। कहीं से भी चीजों की जांच कर सकते हैं। Nest Aware में फिमिलियर फेस डिटेक्शन तथा 30 या फिर 60 दिन के इवेंट वीडियो हिस्ट्री जैसी सुविधाएं शामिल है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन और कीमत कैमरे की


कनेक्टिविटी की लिहाजा से गूगल बेस्ट कैम डुअल बैंड वईफाई सपोर्ट तथा लो एनर्जी ब्लूटूथ ऑफर करता है। हालांकि इसकी कीमत ₹11999 है। खरीदारों को टाटा प्लीज सिक्योर के साथ ही ₹45 का गूगल नेस्ट मिनी तथा 2 महीने का नेस्ट अवेयर सब्सक्रिप्शन मिलता है। गूगल नेस्ट कैंप भारत में स्नो रंग में उपलब्ध है। ये दावा किया जाता है कि इसी लिए साइकिल मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है।

Google Nest Cam

कैमरा पावर आउटेज स्थिति में कैसे काम करता है


वीडियो स्ट्रीमिंग व वीडियो रिकॉर्डिंग के काम करने वाले इंटरनेट तथा वाईफाई की आवश्यकता होती है। पावर या फिर वाई वाई ना होने की स्थिति में नेस्ट टाइम में एक स्थानीय स्टोरेज फाॅलबैक होता है। जिसकी मदद से ये डिवाइस 1 घंटे तक रिकॉर्डिंग करेगा तथा जब पावर वापस आती है। डिवाइस इवेंट पर क्लाउड पर अपलोड कर दिया। ताकि यूजर ये जान सके कि इस अवधि में क्या हुआ था?

कैसे 1965 की जंग मे 7 पाकिस्तानी टैंक उड़ा दिए वीर अब्दुल हमीद, बता रहे उनके सात जंग लड़ने वाले बाबा

Alt News के मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, फ़ोटो शेयर कर कहा -“इस पत्रकार का नाम मोहम्मद जुबैर होता तो फांसी पर लटका देते”

सेवा किन शहरों में उपलब्ध होगी


Google Nest Cam को घर में कहीं भी स्थापित किया जा सकता है। फिलहाल ये सेवा शुरू में मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली + एनसीआर, लखनऊ व जयपुर में सभी टाटा प्ले ग्राहकों के लिए शुरू की जा रही है। हालांकि वीडियो फिड की सुरक्षा के लिए इसको गूगल अकाउंट से लिंक किया जाता है। जिससे कि ज्यादा बेहतर सुरक्षा मिलती है।

कोडिंग के दौरान अलर्ट करने के लिए एलईडी स्टेटस लाइट भी दी गई है। हालांकि कैमरा रिकॉर्डिंग के लिए टाइम क्लॉक को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। गूगल नए नेस्ट कैम (बैटरी) डिजाइन पर भी अच्छा काम किया है। जिसकी मदद से ये कैमरा इंदौर तथा आउटडोर दोनों ने ही उपयोगी है।

Recent Posts