Categories: न्यूज़

Google Chrome User: खतरे में करोड़ों Chrome Users, चेतावनी जारी की गूगल ने, Users तुरंत करें यह काम, जानिए इसके बारे में

Published by

Google Chrome User काफी popular internet browser है। इसकी पूरी दुनिया में अरबों users है। हालांकि अब Google ने Google Chrome User के लिए चेतावनी जारी की है। एक नई खामी Google Chrome में पाई गई है। इसी कारण से Google Chrome 320 करोड़ users खतरे में है। गूगल क्रोम में एक नया जीरो-डे हाई थ्रेट label hack पाया गया है। इसको लेकर नए क्रोम ब्लॉग पोस्ट में यह बताया गया है। Google ने यह चेतावनी दी है कि hackers Chrome की security को ब्रीच करके users को टारगेट कर सकते हैं। चूंकि कंपनी ने इस का फिक्स जारी कर दिया है।

खतरे के बारे में डिटेल्स में जानकारी नहीं दी गई



Chrome के सारे major platforms जैसे windows, Linux, Android & macOS के लिए यह खामी पाई गई है। Chrome users की safety के लिए Google ने फिलहाल इस खतरे के बारे में details में जानकारी नहीं दी है। यह 3 हफ्ते में दूसरी बार है। जब Chrome के component V8 को जीरो-डे हैक किससे ब्रीच किया गया हैं।

Google Chrome User

गूगल ने नया क्रोम वर्जन जारी किया



किसी खामी से निपटने के लिए गूगल ने नया क्रोम (100.0.4896.127) वर्जन जारी किया है। लेकिन इसके साथ में यह चेतावनी भी दी है कि यह अभी तुरंत सभी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है। Users update को manually चेक करने के लिए Chrome के टॉप राइट पर 3-डॉट menu पर‌ click कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें अपडेट



Users को इसके बाद setting में जाना होगा। setting में जाने के बाद से आपको help section में जाना होगा। फिर about Google Chrome पर tap करें। इतना करने के बाद से अपने browser को restart कर दें। इसी साल मार्च में गूगल ने यह माना था कि क्रोम तथा दूसरे ब्राउज़र पर होने वाले successful zero-day hack तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि इसमें users को यह बताया गया था कि online safe रहने के लिए उन्हें proactive brouser होना पड़ेगा। इसके अलावा ब्राउज़र के update को भी समय-समय पर जरूर चेक करते रहें।

Google Chrome User

सीईआरटी-इन ने बीते हफ्ते Mozilla Firefox users के लिए चेतावनी जारी की



शायद ही आपको पता होगा कि भारत की IT Ministry की Indian Computer Emergency Response Team यानी कि सीईआरटी-इन ने बीते हफ्ते Mozilla Firefox users के लिए चेतावनी जारी की थी। एक बार फिर से सीईआरटी-इन ने चेतावनी जारी की है कि इस बार यह Google Chrome user के लिए जारी की गई है। उनका कहना है कि जो कोई भी Google Chrome User के 99.0.5844.74 के पहले वाले version को use यूज कर रहा है। उसे तुरंत अपना Chrome update करने की जरूरत है।

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral, Bharat

ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम

यूजर्स पर मडरा रहा है खतरा



सीईआरटी-इन ने Google Chrome User को चेतावनी दी है कि इससे platform में सारी कमजोरियां देखी गई है जो Hackers & cyber चोरी करने वालों को users के systems में घुसने तथा नुकसान करने का मौका दे रही है। उन्होंने साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर users ने Google Chrome को update नहीं किया है तो उनको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Recent Posts