अब गूगल अकाउंट के उपयोगकर्ता एक क्लिक से गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं (Google Account login) कर पाएंगे। गूगल अकाउंट यूजर्स को करना होगा टू स्टेप वेरीफिकेशन फॉलो।
इस पोस्ट में
जहां पहले गूगल अकाउंट के उपयोगकर्ता एक स्टेप में गूगल अकाउंट को लॉग इन कर लेते थे। लेकिन अब उन्हें 2SV फॉलो करना पड़ेगा। यह पासवर्ड की तरह काम करेगा। टू स्टेप वेरीफिकेशन सिक्योरिटी की एक नई लेयर के रूप में जुड़ जाएगा। गूगल अकाउंट के इस बदलाव का कारण गूगल अकाउंट की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी से है जिससे गूगल अकाउंट को कोई हैकर आसानी से हैक ना कर सके। और गूगल के उपयोगकर्ताओं की विश्वसनीयता इस कंपनी पर बनी रहे। यह बदलाव 9 नवंबर से सभी गूगल खातों पर सक्रिय हो जाएगी और यूजर्स को इसके जरिए लॉगइन करना होगा।
Title (required)गजब की कचौड़ी है भाई, दो घंटे दिन में बनती है और रोड जाम हो जाता है
Kashmir: रचा इतिहास साइकिलिस्ट आदिल ने, कैसे आया जुनून साइकिल चलाने का
सबसे पहले गूगल अकाउंट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालना होगा । इसके बाद नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी ऑप्शन को सिलेक्ट करना पड़ेगा । अब टू स्टेप वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसके लिए आपके स्मार्टफोन की डिटेल्स आ जाएगी । नीचे की तरफ कंटिन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर आपको फोन ,Mail या SMS के जरिए OTP भेजा जाएगा । इस OTP को एंटर करके गूगल एक्सेस किया जा सकेगा।
पासवर्ड हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस कारण से टू स्टेप वेरीफिकेशन की आवश्यकता पड़ी। टू स्टेप वेरीफिकेशन गूगल अकाउंट को सिक्योर रखता है। जब आप अपने गूगल अकाउंट को खोलेंगे तो पासवर्ड के साथ-साथ ओटीपी की भी आवश्यकता पड़ेगी। टू स्टेप वेरीफिकेशन के कारण ओटीपी की आवश्यकता पड़ेगी। इसके कारण हैकिंग के मामले कम होंगे। और गूगल अकाउंट के उपयोगकर्ताओं को इस कंपनी पर विश्वास बढ़ेगा और इसके यूजर लगातार बढ़ते जाएंगे।