Categories: देश

Goa 2021: गोवा भारत का पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख केंद्र प्रधानमंत्री ने कहा

Published by

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा को विकास का नया मॉडल का करार दिया है। तथा राज्य सरकार की खूब सराहना करते हुए राज्य में डबल इंजन के विकास की निरंतरता को बनाए रखने का भी आह्वान किया है। “निर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा” कार्यक्रम के लाभार्थियों तथा हितधारको के साथ संवाद करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 2020 का कार्यक्रम जैसे जैसे ही आगे बढ़ेगा। तथा वैसे वैसे ही यहां पर्यटन में वृद्धि होगी और तो और इससे अर्थव्यवस्था को भी ताकत मिलेगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकरण के लिए 500 करोड़ रुपए राज्य को ही आवंटित किए हैं। कार्यक्रम लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकरण के लिए आवंटित बजट में 5 गुना और वृद्धि हो गई हैं। गोवा में ग्रामीण ढांचे के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

हर एक तरफ से गोवा को मिलेगा सहयोग

भारत की अर्थव्यवस्था तथा पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख केंद्र गोवा को ही बताते हुए उन्होंने बताया कि पिछले कुछ साल में केंद्र सरकार ने पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए गोवा को हर एक तरफ से सहयोग दिया है। तथा वहां पर पर्यटन केंद्रों की स्थापना के लिए भी उसकी मदद की है। उन्होंने आगे कहा कि देश ने अब भी 100 करोड़ टीको का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इससे लोगों में तथा पर्यटकों में भी विश्वास बढ़ा है। गोवा के पर्यटन क्षेत्र में इससे नई उर्जा देखने को मिलेगी। गोवा में स्वदेशी तथा विदेशी दोनों पर्यटकों की आवाजाही भी निश्चित रूप से बढ़ने ही वाली है।

खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य हासिल किया गोवा ने

उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गोवा ने केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहद ही सुचारू रूप से किया है। उन्होंने कहा कि गोवा ने शत-प्रतिशत यह लक्ष्य हासिल किया जबकि भारत ने खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य रखा। इसी तरह से देश ने प्रत्येक घर को बिजली से जोड़ने, प्रत्येक घर को जल अभियान में तथा गरीबों को मुफ्त राशन देने के मामले में गोवा में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को सुविधा तथा सम्मान के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाए हैं। गोवा उनको सफलता से जमीन पर उतार ही रहा है। तथा उनको बिस्तर भी दे ही रहा है। चाहे वह टॉयलेट हो या उज्जवला गैस कनेक्शन हो या फिर जन धन बैंक के अकाउंट हो गोवा में महिलाओं को यह सुविधा देने में बहुत ही बढ़िया काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गोवा यानी आनंद, गोवा यानी पर्यटन तथा गोवा यानी प्राकृति। लेकिन मैं यह भी आज कहूंगा कि गोवा यानी विकास का नया मॉडल। गोवा यानी कि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब। गोवा यानी कि पंचायत से लेकर प्रशासन तक के विकास के लिए एकजुटता।

राज्य को पहुंचाया नुकसान राजनीतिक अस्थिरता ने

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि गोवा में राजनीतिक अस्थिरता ने राज्य के विकास को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि राजनीतिक स्थिरता के फायदे गिनाते हुए उन्होंने बताया कि गोवा आज नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को याद करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे मित्र स्वर्गीय पार्रिकर जी ने गोवा को जिस तेज विकास से विश्वास के साथ आगे बढ़ाया है। उनको मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टीम पूरी ईमानदारी के साथ नई बुलंदियां दे रही हैं।

Share
Published by
Tags: goa goa 2021

Recent Posts