General Knowledge: अगर आप जानना चाहतें हैं की ट्रैन को हिंदी में क्या कहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें आपके इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा।
इस पोस्ट में
GKऔर करेंट अफेयर्स के बारे में तैयारी करने वाले विद्यार्थी को अपडेट रहना चाहिए, खासकर उन वे जो किसी सरकारी परीक्षा या कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं।सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर आपका का जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाता है।
जब आप किसी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में बैठते हैं तो आपसे अक्सर जनरल और करंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं आज हम आपके लिए ट्रेन से संबंधित जानकारी ले कर आए हैं।
वैसे तो ट्रैन को सामान्य बोल चाल के भाषा में हिंदी में रेलगाड़ी ही कहा जाता है लेकिन यह सही नहीं है। ट्रेन को शुद्ध हिंदी में “लौह पथ गामिनी” कहते है। लौह का मतलब है “लोहे का पटरी” और गामिनी का मतलब “वाहन” होता है। तो इस प्रकार लोहपथ गामिनी का अर्थ हुआ लोहे के पटरी पर चलने वाला गाडी या वाहन।
वर्ष 1804 में दुनिया में पहली बार ट्रैन चलाया गया था। और साल 1853 में भारत में पहली बार ट्रैन को चलाया गया था तब से लेकर अब तक ट्रैन में कई सारे बदलाव हुए हैं. आज के समय में बुलेट ट्रेन दुनिया की सबसे तेज़ भागने वाली ट्रैन है। सबसे पहली बुलेट ट्रेन जापान में चली। पहला भूमिगत ट्रेन लंदन में चला था।
बकरी चरा कर मस्त जिंदगी बिताते हैं राजेश, महगाई से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता
सहारा के निवेशकों के लिए अपडेट, सुब्रत राय के बाद उनकी पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई
ट्रेन को हिंदी में लोह पथ गामिनी कहते हैं लेकिन यह शब्द बोलने में थोड़ा अजीब लगता है इसलिए समन्यतः लोग बोलचाल की भाषा में यह शब्द प्रयोग नहीं करते हैं बल्कि इसके जगह रेल या ट्रेन बोलना ज्यादा आसान लगता है। लेकिन जानकारी हमें होनी चाहिए तो आगे से अगर आपसे कोई ट्रेन से संबंधित ऐसे प्रश्न करता है तो आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी का प्रयोग कर जवाब दे सकते हैं। हमें उम्मीद है की आपको ट्रेन कि हिंदी क्या होता है ,इसका जवाब मिल गया होगा। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।