Richest Man Of Asia: मुकेश अंबानी को छोड़ गौतम अडानी के सर पर सजा एशिया के सबसे रीचेस्ट मेन का ताज

Published by

 

 

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़  कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने का बहुमान हासिल किया हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में हुई शानदार तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई गिरावट के चलते गौतम अडानी एशिया के नंबर वन अमीर बन गये हैं. 

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2351.40 पर बंद हुआ

 

दरअसल रिलायंस की Saudi Aramco के साथ डील टूटने के बाद से लगातार तीसरे दिन भी रिलायंस के शेयर में गिरावट देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2351.40 रुपये पर बंद हुआ है.

 

अडानी ग्रुप के लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल

 

दुसरी और अडानी ग्रुप के लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है. अडानी पोर्ट्स 4.63 फीसदी की बढ़त के साथ 763 रुपये, अडानी इंटरप्राइजेज 2.08 फीसदी की उछाल के साथ 1742.90, और अडानी ट्रांसमिशन 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1948 पर बंद हुआ है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कुल छह कंपनियां लिस्टेड हैं. जिसमें इन तीन कंपनियों के अलावा अडानी ग्रीन, अडावी पावर और अडानी टोटल गैस भी इसमे शामिल है. 

 

गौतम अडानी की संपत्ति में 55 बिलियन डॉलर का इजाफा

 

 अगर हम इन दोनो दिगज्जो की  संपत्ति की बात करते है तो  पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति में 55 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में सिर्फ 14.3 बिलियन डॉलर की ही बढ़ोतरी हुई है.

Share
Published by

Recent Posts