Categories: News

Gangster Act :गोरखपुर में स्मैक का धंधा शुरू करने वाली ‘पंडिताइन’ पर चला कानून का डंडा, 13.52 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

Published by
Gangster Act

Gangster Act: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस एवं जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है । शहर में नशे का कारोबार चलाने वाली और पहली बार गोरखपुर में स्मैक का धंधा शुरू करने वाली लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन की करीब 13.52 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है । एसपी सिटी की अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया । Gangster Act के तहत जिले की यह सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है । बता दें कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन पर Gangster Act सहित 15 मुकदमे दर्ज थे ।

35 साल से शहर में स्मैक का कारोबार करने वाली पंडिताइन ने बड़ी सम्पत्ति जोड़ रखी थी । शाहपुर और गुलरिया में जिस भूमि और मकान को कुर्क किया गया है वह पंडिताइन के अलावा उसकी बेटी और उसके दामाद के नाम दर्ज थे । बता दें कि सम्पत्ति कुर्क करने के लिए 2 दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने वहां जाकर सम्पत्ति का आकलन किया था ।

प्रदेश में Gangster Act के तहत हुई सबसे बड़ी कार्यवाही

Gangster Act

Gangster Act :गोरखपुर में स्मैक का धंधा शुरू करने वाली किशुनकुमारी पर प्रशासन द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही में 13 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है । माना जा रहा है कि Gangster Act के तहत प्रदेश की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है । माना जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के अन्य मामलों में इतनी बड़ी कार्यवाही प्रदेश में इससे पहले नहीं हुई । जिस सम्पत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है उसमें एक तीन मंजिला मकान,दुकान और दामाद के नाम पर जमीन दर्ज है । इस पर कब्जे की जिम्मेदारी सदर तहसीलदार को सौंपी गई है ।

ये सम्पत्तियां हुईं कुर्क

Gangster Act

पुलिस ने पंडिताइन द्वारा अवैध स्मैक कारोबार से जुटाई गई जिन सम्पत्तियों पर कार्यवाही की है उनमें भवन संख्या 9J मोहल्ला भेड़ियागढ़ नगर निगम में पंडिताइन के दामाद संजय गुप्ता,राजीव गुप्ता,भगवती गुप्ता हैं। इसके अलावा हरसेवकपुर नम्बर एक खतौरी 1427-32,खाता संख्या 2,गाटा संख्या 75,रकबा 2.913 हेक्टेयर में राजीव गुप्ता के नाम से बैनामा जमीन दर्ज है । वहीं शाहपुर में जिस सम्पत्ति को कुर्क किया गया है वह आराजी संख्या 87,खाता संख्या 117,रकबा 0.328 हेक्टेयर,मकान संख्या 580बी, बैनामा तिथि 8 मई 2017 किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन द्वारा मकान संख्या 580 बी के 1/3 भाग बैनामा राजीव गुप्ता दामाद को शेष मकान के लिए रेनू पत्नी संजय पुत्री हरीनाथ, सुनीता पत्नी राजीव पुत्री हरीनाथ निवासी 135 डी, बशारतपुर। बता दें कि पुलिस पंडिताइन की अन्य सम्पत्ति का भी ब्यौरा जुटा रही है । पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि किशुनकुमारी ने कार और संपत्ति अपने कुछ रिश्तेदारों के नाम पर भी खरीदी है । पुलिस इसका ब्यौरा जुटा रही है और मिलते ही उस सम्पत्ति को भी जब्त करेगी ।

पंडिताइन पर दर्ज हैं Gangster Act सहित 15 मुकदमे

Gangster Act

शहर में कई सालों से नशे का कारोबार चला रही लेडी डॉन किशुनकुमारी उर्फ पंडिताइन पर गैंगस्टर एक्ट के अलावा 15 मुकदमे दर्ज हैं । पंडिताइन पर शाहपुर के अलावा राजघाट पुलिस भी गैंगस्टर की कार्यवाही कर चुकी है । इसके अलावा लेडी डॉन पर कोतवाली एवं शाहपुर थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं । बता दें कि पंडिताइन के खिलाफ पुलिस ने करीब महीने भर पहले भी कार्यवाही की थी । तब पुलिस ने बुलडोजर चलाने के लिए मकान भी खाली करवा लिया था । लेकिन बाद में सांठगांठ से रातों रात गोरखपुर नगर निगम बैकफुट पर आ गया था उसने नक्शा न होने का हवाला दिया था जिससे कार्यवाही रोक दी गयी थी । इसके बाद ही एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई में जांच आगे बढ़ी थी जिससे गुरुवार को सम्पत्ति को कुर्क किया जा सका ।

150 साल पुराना देश की मिट्टी का ग्लास ऐसे चमक रहा जैसे कांच से बना हो

एयरपोर्ट पर शादी के कार्ड में छिपा कर ले जा रही थी Drugs, लड़की की चालाकी देख उड़े सबके होश

पुलिस की शह से फल-फूल रहा था कारोबार

Gangster Act

किशुनकुमारी उर्फ पंडिताइन स्मैक का कारोबार कई सालों से कर रही है । शहर के युवाओं को नशे की गिरफ्त में करने वाली किशुनकुमारी अपना अवैध धंधा पुलिस की शह पर चला रही थी । बता दें कि 2015 में पुलिस ने 26 लाख रुपये की स्मैक के साथ पंडिताइन को गिरफ्तार किया था तब इस बात की जानकारी सामने आई थी कि एक दीवान की शह पर पंडिताइन यह कारोबार कर रही है । अपने ऊपर लगी हिस्ट्रीशीट को भी किशुनकुमारी ने पुलिस से सांठगांठ कर बन्द करा ली थी हालांकि 31 अगस्त 2022 को केस फिर से ओपन हो गया था ।

Recent Posts