funny marriage quotes: 5000 लड़कियां शादी करना चाहती है इस मुस्लिम नौजवान से, बिलबोर्ड पर शादी का एड देकर वायरल हुआ था शख्‍स

Published by
funny marriage quotes

 ,

 funny marriage quotes: यदि आपको 5000 से भी अधिक लड़कियों के शादी के लिए प्रपोजल आए तो आपके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कराहट नजर आएगी या आप सोचेंगे की यह तो सिर्फ एक कल्पना ही हो सकती है । लेकीन यह खुबसुरत हादसा एक शख्‍स के साथ हकीकत में हुआ है । ज़ी हां, यह युवक ब्रिटेन का रहने वाला है  और उसका नाम है मोहम्मद मलिक (Mohammad Malik) । अब मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया कि जिसके बाद उन्हें दुनिया भर में बडी ही तेजी से सोशल मिडिया पर फॉलो किया जाने लगा ।

सड़क के किनारे लगवा दिए बिलबोर्ड

 जानकारी के अनुसार मोहम्मद मलिक ने अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) से बचने के लिए ब्रिटेन की सड़कों पर बिलबोर्ड लगवा दिए है । पोस्टर में लिखा गया की उन्हें एक दुल्हन की तलाश है । बस फिर क्या था इसके बाद उनके पास 5000 से भी ज्यादा लड़कियों ने शादी करने की इच्छा जाहीर करते हुए प्रपोजल भेज दिए है । शादी का एड देकर वायरल होने वाले मोहम्मद मलिक( Muhammad Malik) महज 29 साल के हैं ।

‘मुझे अरेंज मैरज से बचाओ’

funny marriage quotes

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्‍मद मलिक लंदन में रहते हैं । उन्‍होंने बर्मिंघम, लंदन समेत कई जगहों पर ऐसाअनूठी शादी का बोर्ड लगवाया था, जिसमें लिखा था ‘मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ’ ।

सोशल मीडिया पर छाने के बाद मोहम्मद मलिक ने कहा की वो ये सब सिर्फ अपने डेटिंग एप के प्रचार के लिए कर रहे है । उन्होंने आगे कहा की कोई भी डेटिंग ऐप Muzmatch पर युजर्स उन्हें ढूंढ सकते हैं । बिलबोर्ड पर मोहम्मद ने लिखवाया था की ‘मुझे अरेंज मैरज से बचाओ’ और  साथ में अपनी फोटो भी अटेच की थी । साथ ही मलिक ने findMALIKwife.com नाम से एक वेबसाइट भी बनाई है ।

Muzmatch पर मिलते है सिंगल मुस्लिम


मोहम्मद मलिक के funny marriage quotes के इस खुलासे के बाद कई लोगो ने उनसे यह सवाल किया कि क्या वह सच में सिंगल है? साथ में कुछ यूजर्स ने ये भी कहा की मोहम्मद मलिक शादीशुदा है और #FindMalikAWife कैंपेन फर्जीवाड़ा मालूम हो रहा है । अब अगर हम findmalikawife.com वेबसाइट पर सर्च करते है तो वहां लिखा मिलता है कि findmalik on muzmatch, वहीं, muzmatch एक वेबसाइट की टैगलाइन है ‘जहां सिंगल मुस्लिम मिलते हैं’ । findmalikawife.com पर ये भी लिखा हुआ है कि- ‘हम ये कहेंगे कि हम मस्जिद में मिले है। ‘

कभी इतने गरीब थे कि भीख मांगना पड़ा लेकिन आज अपनी धुन सुना कर लाखो कमाते है

Nirmala Sitharaman की ‘यूपी टाइप’ टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश में छिड़ा सियासी संग्राम

Muzmatch के फाउंडर शहजाद यूनिस भी किया ट्वीट

funny marriage quotes

इस मामले में Muzmatch के फाउंडर शहजाद यूनिस भी ट्वीट करने से पिछे नही हटे उन्होने लिखा है कि ‘सीक्रेटस आउट’। Muzmatch के फाउंडर शहजाद यूनिस ने कहा कि ये कैंपेन फर्जी नही है, उनको सच में लाईफ पार्टनर की तलाश है  और वह Muzmatch के एम्प्लोयी भी नहीं हैं।

इसके अलावा ब्रिटेन में कुछ नए बिल बोर्ड भी लगाए गए हैं। इनमें मोहम्मद मलिक का मुजमैच का प्रोफाइल दिखाया गया है। जिसमें उन्‍होंने खुद को Entrepreneur बताया है। साथ ही मोहम्मद अपने बारे में ये भी बताया कि वे ‘हलाल’ मीट  ही खाते है।

funny marriage quotes

Recent Posts