What is Marriage? सवाल पर बच्चे का जवाब पढ़ Teacher के उड़े होश

Published by

Marriage: बच्चों की सोच भी कई सारी चीजों को लेकर एकदम सी अलग होती है। मासूमियत में बच्चे कई बार कुछ चीजों के बारे में ऐसी बातें कर देते हैं जिसे सुनकर हर कोई हर कोई हैरान जाता है। इन दिनों social media पर एक बच्चे द्वारा शादी पर लिखी गई परिभाषा viral हो रही है। दरअसल सोशल स्टडी टेस्ट (Social study Test) में Marriageका वर्णन करने के लिए कहा गया था। एक लड़के ने कुछ ऐसा जवाब लिखा जो पढ़कर ना सिर्फ Teacher चौंक गया बल्कि हर कोई दंग रह गया।

Marriage

ये जवाब लिखा 10 अंकों के सवाल का

बता दें कि 10 अंक वाले प्रश्न में छात्रों से विवाह की परिभाषा पूछी गई थी। इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चे ने यह लिखा कि शादी तब होती है। जब लड़की के माता-पिता उससे ये कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको दोबारा नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ एवं एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे, और लड़की भी उस आदमी से मिलती है जिससे माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं। अब तुम बड़े हो गए हो।

Marriage

Teacher ने बच्चे को किया फेल

बच्चे ने आगे लिखा कि, लड़का और लड़की एक दूसरे का टेस्ट (Test) करके Marriageकर लेते हैं। इसके बाद वे एक दूसरे के साथ रहने के सहमत हो जाते है। जिसके बाद वे बच्चे पैदा करने के लिए नॉनसेंस शुरू कर देते हैं। बच्चे द्वारा लिखा गया ये आंसर social media पर जमकर viral हो रहा है। बच्चे के इस जवाब को पढ़कर Teacher भी गुस्सा हो गया। उसने लड़के को 10 में से शून्य (0) अंक दिए।

आंसर सीट हुई Viral

Teacher ने बच्चे की Copy पर क्रॉस लगाते हुए बकवास तक लिख दिया। अब Student की लिखी हुई वहीं परिभाषा viral हो रही है। वेलु नाम के एक Twitter user ने आंसर शीट की तस्वीर share की। Marriageकी अजीबोगरीब परिभाषा देखकर साफ समझ आ रहा है कि, बच्चे के दिमाग में शादी (Marriage) को लेकर एक बहुत ही गलत छवि बनी हुई है, या फिर उसने शरारत करते हुए यह सब लिखा दिया है।

पकड़ौआ शादी क्या होती है? जिसके डर की वजह से शादी के सीजन में बिहार के लड़के घर से बाहर नहीं निकलते..

एक लड़की ठेला चलाकर अपनी शादी के लिए पैसे बचा रही Bharat Ek Nayi Soch

लोग दे रहे मजेदार Reaction

Social Media पर Viral हो रही इस आंसर शीट (Answer sheet) पर users काफी मजेदार Comment कर रहे हैं। कई users बच्चे की शादी की परिभाषा को सही बताते नजर आए। एक User ने लिखा- तो इसमें झूठ क्या है। दूसरे अन्य Users ने लिखा- उसने शादी के बारे ज्यादा ही सच लिख दिया। कुछ लोगों ने उस बच्चे को इस Test में 10 में से 10 अंक दिए। जबकि Teacher ने उसे Fail कर दिया था।

Recent Posts