Categories: News

Funny Answer Sheets: शादी क्या है? बच्चे ने लिख दिया ऐसा जवाब की लोग बोले, “इसे मेडल दो”

Published by

Funny Answer Sheets: What Is Marriage, इन दिनों शादी को लेकर पूछा गया एक जवाब यानी निबंध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक साढ़े आठ हजार से अधिक लाइक्स और 1.5 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। वहीं , तमाम यूजर्स भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स इस निबंध को पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, वहीं कुछ युजर्स ने स्टूडेंट की “नॉनसेंस” वाली बात ही पकड़ ली।

नॉनसेंस, मुझसे आकर मिलो – टीचर

Funny Answer Sheets

क्या है शादी? क्या आपने पढ़ा है शादी (What Is Marriage) पर यह अनोखा निबंध। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शादी का निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। जब “शादी क्या है? ” इस सवाल पर एक स्टूडेंट ने बड़ा ही धांसू निबंध लिख डाला। वहीं अब इस आंसर शीट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीर के साथ ही एक युवक ने हंसी वाली इमोजी अटैच की है और कैप्शन में लिखा है कि क्या है शादी? वही जब टीचर को “शादी क्या है” (What Is Marriage) इस सवाल का जवाब मालूम हुआ तो उन्होंने उसे लाल पेन से काटकर इस स्टूडेंट को 10 में से जीरो नंबर दे दिए। इतना ही नहीं टीचर ने अंग्रेजी में नॉनसेंस लिखा और नोटिस भी लिख दिया कि मुझसे आकर मिलो (Meet Me)।

शादी क्या है?

Funny Answer Sheets

ये औरत को क्यूं गांव से निकाल दिया गया? मेरा गांव,Ep-10

Dubai के आसमान में उड़ी ‘Flying Taxi’, जल्द Air Car का सपना होगा पूरा! देखें ये वीडियो

इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में जवाब लिखा- ” शादी तब होती है जब लड़की के पैरेंट्स कहते हैं कि तुम अब ‘बड़ी हो गई’ हो, और हम तुम्हें और नहीं खिला पाएंगे। इसलिए अच्छा यही होगा होगा कि तुम एक ऐसा मर्द ढूंढ निकालो जो तुम्हारा पेट भर पाएं और फिर लड़की एक लडके से मिलती है। माता-पिता उस पर शादी करने के लिए हरदम चिल्लाते रहते हैं और कहते हैं कि तुम अब बड़े हो चुके हो…। दोनों लडका लडकी खुद को परखते हैं और फिर हैप्पी हो जाते हैं। इसके बाद वे एक साथ रहते हैं और फिर बच्चों के लिए ‘नॉनसेंस’ करते रहते हैं।

कोई बच्चे को मेडल तो दे दो

Funny Answer Sheets Funny Answer Sheets

Funny Answer Sheets, शादी पर लिखा हुआ निबंध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्वीट को यह खबर लिखे जाने तक साढ़े आठ हजार से अधिक लाइक्स और 1.5 हजार रीट्वीट्स भी मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक तरफ कुछ यूजर्स  “शादी क्या है” (What Is Marriage) का यह निबंध पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं,

तो वहीं कुछ युजर्स ने स्टूडेंट की “बच्चे करने के लिए नॉनसेंस ” वाली बात ही पकड़ ली है। और हां, अधिकतर यूजर्स ने तो कहा कि मैं तो इसे 10 में से 10 नंबर दे देता है। जबिक एक यूजर ने कमेंट किया कि कोई इस बच्चे को मेडल दे दो।

Recent Posts